'चुनाव के लिए कमर कस लें, होगी आर-पार की लड़ाई', हेमंत सोरेन की केंद्र को ललकार; कहा- बकाया राशि छीन लेंगे हम
Jharkhand Politics छठे समन के बाद ईडी के कार्यालय न जाकर हेमंत सोरेन दुमका पहुंचे। हेमंत सोरेन ने कहा कि कुछ लोग तो यह अफवाह फैलाने में जुटे थे कि वह आज दुमका नहीं आएंगे लेकिन जब तक हेमंत सोरेन जिंदा हैं तब तक आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि एक-एक कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों के लिए कमर कस लें
By Rajeev RanjanEdited By: Aysha SheikhUpdated: Tue, 12 Dec 2023 08:56 PM (IST)
राजीव, दुमका। ईडी के छठे समन के बाद जब मंगलवार को दुमका के हेठकोरैया मैदान में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन पहुंचे तो उनकी बाडी लैंग्वेज काफी आक्रामक था।
वह मंच की सीढ़ियों पर मुस्कुराते हुए तेजी से चढ़ने के बाद सामने बैठी जनता को जोहार किए। इसके उपरांत सीधे जनता से संताली भाषा में मुखातिब होकर कहा कि वह दो घंटा विलंब से पहुंचे हैं, इसके लिए क्षमाप्रार्थी है।
हेमंत सोरेन ने कहा कि कुछ लोग तो यह अफवाह फैलाने में जुटे थे कि वह आज दुमका नहीं आएंगे लेकिन जब तक हेमंत सोरेन जिंदा हैं तब तक आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
हमने झारखंड राज्य लड़ कर लिया : सोरेन
हम लोगों ने अलग झारखंड राज्य लड़ कर लिया है और अब अपने हक व अधिकार लेने की बारी है। कहा कि केंद्र सरकार के पास बकाया एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये बकाया है जिसे अब हमें छीन का लेना होगा। कहा कि अगर यह राशि केंद्र सरकार हमें दे देती तो इससे हमारी राज्य की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत हो जाती।
कहा कि उस बकाया राशि से राज्य के पेंशनधारियों को 1000 रुपये को बढ़ाकर 2500 रुपये कर देते। इतना ही नहीं 1200 के बदले 500 रुपये में राज्य की जनता को रसोई गैस सिलिंडर मुहैया कराते। कहा कि इसी राशि से बेरोजगारों को 10-10 लाख रुपये देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने की पहल करते।
पेंशन को लेकर कही ये बात
हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र की लगातार उपेक्षा के बावजूद वह यहां के पेंशनधारियों को आज भी 1000 रुपये पेंशन दे रहे हैं, जबकि बिहार में यह राशि 400, ओड़िशा में 500 और छत्तीसगढ़ में मात्र 350 रुपये ही दिया जा रहा है। बिना किसी का नाम लेते हुए कहा कि अपने ही बीच के लोग अबुआ राज के लोगों का भला नहीं चाहते हैं।
वह विरोधी दलों से मिलकर न सिर्फ साजिश कर रहे हैं, बल्कि किसी भी सूरत में सत्ता हथियाना चाहते हैं ताकि यहां के खनिज संपदा व संसाधनों को पूंजीपतियों के हवाले कर सकें। कहा कि ऐसे लोगों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इन्हें करारा जवाब दिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।