Move to Jagran APP

Basant Soren Networth: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं हेमंत सोरेन के भाई बसंत, लग्जरी कारों के भी हैं शौकीन

Basant Soren Networth झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने दुमका विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने अपने हलफनामे में चल-अचल संपत्तियों की घोषणा की है। उनके पास करोड़ों की संपत्ति है। बसंत सोरेन ने वित्तीय वर्ष 23-24 में 19036110 रुपये और उनकी पत्नी हेमलता सोरेन ने 489475 रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया है।

By Jagran News Edited By: Mohit Tripathi Updated: Fri, 25 Oct 2024 05:16 PM (IST)
Hero Image
खांटी करोड़पति हैं मुख्यमंत्री हेमंत के भाई बसंत।
जागरण संवाददाता,  दुमका। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के भाई बसंत सोरेन (Basant Soren) ने गुरुवार को झामुमो प्रत्याशी (JMM Candidate) के तौर पर गुरुवार को दुमका विधानसभा क्षेत्र (Dumka Assembly Seat) से नामांकन पर्चा दाखिल किया है।

बता दें कि वे फिलहाल दुमका से ही विधायक (Dumka MLA) हैं। उन्होंने अपने हलफनामा में चल एवं अचल संपत्तियों की घोषणा की है। जिसके मुताबिक वह करोड़ों के मालिक हैं। जिसमें चल व अचल संपत्तियां शामिल है।

बसंत के खिलाफ नहीं कोई आपराधिक मामला

बसंत सोरेन (Basant Soren Wealth) ने वित्तीय वर्ष 23-24 में 19036110 रुपये और उनकी पत्नी हेमलता सोरेन (Hemlata Soren Wealth) ने 489475 रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया है। बसंत पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।

बसंत (Basant Soren Assets) के पास कैश इन हैंड 557475 रुपये ओर इनकी पत्नी के पास 345000 रुपये है। बसंत के विभिन्न खातों में 33405430 रुपये और पत्नी के बैंक खातों में 246678 रुपये है। वहीं, इन पर आश्रित तनिशा सोरेन और तारा सोरेन के अलग-अलग खातों में 543824 रुपये जमा है।

बसंत के पास है 1 करोड़ रुपये की देनदारी

बसंत सोरेन (Basant Soren Property) के पास 26208522 रुपये का बॉन्ड व शेयर है। एनएसएस व अन्य स्रोतों में 1465598 रुपये जमा है। 10 लाख रुपये की बीमा इनकी पत्नी के नाम पर है। वहीं बसंत सोरेन पर तकरीबन एक करोड़ रुपये की ऋण व बकाया मद की देनदारी है।

बसंत सोरेन के पास लग्जरी वाहन हैं, जिन्हें वह ऋण पर क्रय किए हैं। अचल संपत्तियां भी हैं जिसे उन्होंने विधायक मद के वेतन व अन्य व्यवसायों के जरिए अर्जित किया है।

इनकी पत्नी भी व्यवसाय से जुड़ी हैं। बसंत की खुद की कमाई (Basant Soren Income) पौने चार करोड़ के आसपास है। बसंत सोरेन मैट्रिक पास हैं।

पति-पत्नी दोनों की आय बढ़ी

वर्ष 2020 के विधानसभा उपचुनाव (Assmebly By Election) में बसंत सोरेन (Basant Soren) के द्वारा दिए गए हलफनामे के मुताबिक, कुल चल संपत्ति एक करोड़ 51 लाख 23 हजार 306 रुपये थी। जबकि तीन करोड़ 26 लाख रुपये की अचल संपत्ति की जानकारी दी गई थी।

जबकि उनकी पत्नी हेमलता सोरेन (Hemlata Soren Property) की कुल चल संपत्ति 55 लाख 48 हजार 459 रुपये जबकि अचल संपत्ति 11 लाख 61 हजार 663 रुपये है। चार साल के दरम्यान पति और पत्नी दोनों की आय में बढ़ोत्तरी हुई है।

यह भी पढ़ें: Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत से ज्यादा धनवान उनकी पत्नी कल्पना, बैंक बैलेंस जान आप भी हो जाएंगे हैरान

Jharkhand Election: आपस में भिड़ रहा गठबंधन, राजद ने विश्रामपुर-छतरपुर से उतारा उम्मीदवार; माले पहले से आमने-सामने

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।