झारखंड का एक मंदिर: गंदगी के बीच लग रही तालाब में आस्था की डुबकी, पीने का पानी भी नहीं हो रहा नसीब
Dumka News झारखंड के दुमका में स्थित पहाड़ी मंदिर चुटोनाथ धाम के तालाब की नियमित साफ-सफाई नहीं की जाती है। मंदिर में रोजाना कई श्रद्धालु पूजा करने आते हैं। अब मजबूरन लोगों को गंदगी के बीच अस्था की डुबकी लगानी पड़ती है। तालाब में जंगली घास तक उग आई है।
स्थानीय दुकानदार व पुजारी की मांग
स्थानीय दुकानदार व पुजारी पशुपति राय, संजय राय, सिकन्दर राय, अनोज राय, रुसन राय, निर्मल राय, मनोज राय, अरुण राय, जियालाल मिस्त्री आदि का कहना है कि जनप्रतिनिधि व प्रशासन अगर तालाब की सफाई करा दे तो दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को स्नान व पूजा करने में सहूलियत होगी।अब तो रोज जुटती है लोगों की भीड़
क्या बोले लोग?
जनप्रतिनिधि या प्रशासन तालाब की साफ सफाई के साथ थोड़ा गड्डा करवा दे तो श्रद्धालुओं को पूजा करने में कठिनाई नहीं होगी। मंदिर हर किसी की आस्था का केंद्र है। इस ओर ध्यान देना चाहिए। - संजय राय
अभी तो श्रद्धालु किसी प्रकार चापाकल से पानी तो ले लेते हैं, लेकिन जलमीनार खराब होने से पानी के लिए कभी कभार आपस में ही उलझ जाते हैं। किसी तरह से शांत कराना पड़ता है। - जियालाल मिस्त्री
तालाब की साफ सफाई नही होने से दूर से आने वाले श्रद्धालुओं के बीच गलत संदेश जाता है। जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है तो प्रशासन को ही कुछ करना चाहिए। - सिकंदर राय
तालाब की गंदगी से दुकानदार, पुजारी व श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है। प्रशासन को ही इस पर ध्यान देना होगा। ऐसा नहीं होने से दुमका की छवि खराब हो रही है। - राजेन्द्र पुजहर
जलमीनार की जल्द मरम्मत करा दी जाए तो आने वालों को सहूलियत होगी है। लोगों को पेजयल के लिए भटकना पड़ता है। लोग पानी की व्यवस्था करके ही आते हैं। - पशुपति राय