Watermelon Chemicals: सावधान! लाल तरबूज की मिठास में जहरीले केमिकल्स, ऐसे पहचानिए; सफेद-पीला पाउडर का खेला
Mithe tarbuj ki pahchan तरबूज में मौजूद केमिकल्स कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का भी कारण बन सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि तरबूज पर कई बार सफेद या पीला पाउडर नजर आता है जिसे धूल समझकर साफ कर दिया जाता है। लेकिन यह धूल नहीं बल्कि कैल्शियम कार्बाइड पाउडर हो सकता है। इसके इस्तेमाल से फल जल्दी पक जाता है।
जागरण संवाददाता, दुमका। how to test for sweet watermelon: खबर है कि दुमका के एक थोक फल विक्रेता के यहां दो दिन पूर्व नगर थाना की पुलिस ने तकरीबन दो क्विंटल तरबूज को इसलिए नष्ट करवाने के लिए दबाव दिया गया क्योंकि किसी ने पुलिस को यह शिकायत की थी कि तरबूज में सूई के जरिए केमिकल्स व रंग डाला जा रहा है। शिकायत के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और फिर दबाव देकर उसे नष्ट करवाने की पहल की थी।
हालांकि, फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। बहरहाल मिलावट करने की यह खबर शहर में चर्चा का विषय है। इधर, इस शिकायत की भनक लगने पर जिला खाद्य सुरक्षा विभाग भी ऐसे मिलावट के धंधेबाजों पर नकेल कसने की तैयारी में है। संभव है कि जिला खाद्य सुरक्षा विभाग तीन और चार मई को दुमका के एफडीए भवन परिसर में मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब के जरिए दूध व फलों में मिलावट की जांच के लिए विशेष शिविर का आयोजन करे।
ऐसे करें केमिकल की पहचान
तरबूज को खरीदने के बाद कम से कम दो से तीन दिन के लिए रख दें। अगर वह खराब नहीं होता या उस पर झाग-पानी निकलता है तो यह समझ लेना चाहिए कि इसमें इंजेक्शन लगा है।अभी तक तरबूज में केमिकल मिलाने की कोई शिकायत नहीं मिली है। वैसे विभाग ऐसे मामले को लेकर गंभीर है। अगर मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब की उपलब्धता हुई तो तीन या चार मई को निश्शुल्क जांच शिविर लगाकर दूध व फलों का सैंपल जांच किया जाएगा। अमित कुमार राम, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, दुमकायह भी पढ़ेंChirag Paswan: तेजस्वी के लिए बनाया गया था हेलीपैड, चिराग ने उतार दिया हेलीकॉप्टर, आरजेडी नेता ने लिया एक्शन
मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब की मांग की गई
इसके लिए विभागीय स्तर पर मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब की उपलब्धता के लिए पत्राचार किया गया है। विभाग के अधिकारी का कहना है कि अगर जांच वाहन उपलब्ध हो जाता है तो तीन और चार मई को विशेष जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। कहा कि इस शिविर में दूध व फलों के सैंपल का जांच निश्शुल्क किया जाएगा और तत्काल इसका रिपोर्ट भी उपलब्ध कराया दिया जाएगा।
खतरनाक है फल व सब्जियों में मिलावट का धंधा
फूलाझानो मेडिकल कालेज व अस्तपाल के चिकित्सक डा.कुणाल पांडेय के मुताबिक फल व सब्जियों में मिलावट, रंगने व वैक्सिंग करने का धंधा सेहत के लिए काफी खतरनाक है।
यह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का भी कारण बन सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि तरबूज पर कई बार सफेद या पीला पाउडर नजर आता है जिसे धूल समझकर साफ कर दिया जाता है। लेकिन यह धूल नहीं बल्कि कैल्शियम कार्बाइड पाउडर हो सकता है। इसके इस्तेमाल से फल जल्दी पक जाता है।
सेहत के लिए भले ही फायदेमंद है तरबूज पर मिलावट खतरनाक
स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक कार्यालय के मेडिकल आफिसर डा.अजय कुमार सिंह कहते हैं कि गर्मी में फलों का सेवन सर्वाधिक लाभदायी है। खासकर तरबूज, खीरा, ककड़ी सेहत के लिए काफी अहम है। तरबूज में 92 प्रतिशत पानी और छह प्रतिशत शुगर पाया जाता है।
फाइबर से भरपूर होने की वजह से गर्मी में तरबूज ज्यादा लाभकारी है। तरबूज में मिलावट व केमिकल्स इंजेक्शन लगाए जाने के सवाल पर कहते हैं कि ऐसी खबरें रोज सामने आती है कि नाइट्रेट, आर्टिफिशियल कलर, कैल्शियम कार्बाइड और आक्सीटोसिन जैसे केमिकल्स की मिलावट होती है। निसंदेह यह केमिकल्स पेट के लिए खतरनाक हो सकते हैं।
यह है इंजेक्शन लगे तरबूज के साइड इफेक्ट्स
- तरबूज को पकाने के लिए कैल्शियम कार्बाइड का उपयोग किया जाता है जो लीवर और किडनी के लिए खतरनाक हो सकता है।
- तरबूज को लाल रंग देने के लिए जिस मेथनाल येलो का इस्तेमाल किया जाता है। यह कैंसर का कारण बन सकता है।
तरबूज में उपयोग किए जाने वाले लेड क्रोमेट खाने से खून की कमी, दिमाग की कोशिकाओं को नुकसान और आंखों की रोशनी जाने का खतरा हो सकता है.
- सूडान रेड रंग वाले तरबूज पाचन और पेट से जुड़ी समस्याएं पैदा कर सकते हैं
ऐसे करें इंजेक्शन लगे तरबूज की पहचान
- तरबूज को काटने पर अगर बीच में छेद या दरारें नजर आती हैं तो यह इंजेक्टेड होने का संकेत हो सकता है।
यह भी पढ़ें
Pappu Yadav: अपने पुराने रूप में दिखे पप्पू यादव; वोटिंग के तुरंत बाद किया ये काम; लोगों ने की जमकर तारीफ
Nitish Kumar: तीसरे चरण से पहले नीतीश ने चल दी चाल, तेजस्वी की बढ़ेगी टेंशन? कार्यकर्ताओं को दे दिया ये आदेश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।