KGBV Admission: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन 15 तक, इन दस्तावेजों को साथ जमा कराना होना अनिवार्य
KGBV Admission कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वित्तीय वर्ष 24-25 में षष्ठ वर्ग में नामांकन के लिए 15 फरवरी तक आवेदन जमा करने की तिथि निर्धारित की गई है। आवेदन के साथ कुछ जरूरी दस्तावेज भी जमा कराने होंगे। इसी के साथ चयन प्रक्रिया में कुछ खास बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। एडमिशन से संबंधित तमाम डिटेल्स यहां उपलब्ध है।
संवाद सहयोगी, रामगढ़ (दुमका)। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वित्तीय वर्ष 24-25 में षष्ठ वर्ग में नामांकन के लिए 15 फरवरी तक आवेदन जमा करने की तिथि निर्धारित की गई है। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के वार्डन सह शिक्षिका निशा भारती ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में षष्ठ वर्ग में नामांकन के लिए कुल रिक्ति 75 है। इसमें षष्ठ वर्ग में 19 बीपीएल, 27 अनुसूचित जनजाति, तीन अनुसूचित जाति एवं 26 पिछड़ा वर्ग की छात्रा का नामांकन किया जाएगा।
आवेदन के साथ लगेंगे ये जरूरी दस्तावेज
वार्डन ने कहा कि विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गई है। आवेदन के साथ निवासी प्रमाण पत्र जो रामगढ़ प्रखंड का ही हो, बीपीएल सत्यापित प्रमाण पत्र यदि हो तो, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अनाथ या एकल अभिभावक से संबंधित प्रमाण पत्र यदि हो तो, विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र यदि हो तो, माता समिति द्वारा अनुशंसित बालिकाओं की सूची के साथ विद्यालय में आवेदन जमा करना है।
भर्ती के लिए इन्हें दी जाएगी प्राथमिकता
उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में अनाथ, एकल अभिभावक, पहाड़िया, नक्सल प्रभावित क्षेत्र की बालिका, ट्रैफिकिंग से ग्रसित बालिका एवं सुदूरवर्ती या दुर्गम क्षेत्र में निवास करने वाले बालिका को प्राथमिकता दी जाएगी।यह भी पढ़ें: 'आज शादी की 18वीं सालगिरह है...', हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना ने किया भावुक पोस्ट, लिखी दिल छू लेने वाली बात
यह भी पढ़ें: Dhanbad के लोगों के लिए बड़ी खबर: 10 फरवरी से बंद हो जाएगा शहर का यह रास्ता, इन वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल