Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Lok Sabha Election 2024: दुमका में इतने Voters डालेंगे वोट, यहां जानें कैसी हैं चुनाव की तैयारियां

दुमका लोकसभा के लिए एक जून को चुनाव होगा और इस बार चुनाव में दुमका की छह विधानसभा के 15 लाख से ज्यादा वोटर्स अपने मताधिकार का उपयोग करके वोट डालेंगे। मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया सात मई से शुरू हो जाएगी और चुनाव की डेट की घोषणा होने के बाद दुमका लोकसभा में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव को लेकर सभी तैयारी जारी हैं।

By Anoop Kumar Srivastava Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sun, 17 Mar 2024 05:02 PM (IST)
Hero Image
दुमका के 15 लाख से ज्यादा वोटर्स 6 विधानसभा के लिए डालेंगे वोट (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, दुमका। Dumka Voters News: दुमका लोकसभा के लिए एक जून को मतदान होगा। इस बार चुनाव में छह विधानसभा के 1570326 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदान के लिए सात मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद दुमका लोकसभा में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। राजनीतिक दल के लोगों को सरकारी व निजी जगहों पर लगे पोस्टर और बैनर आदि को हटाने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है।

नाकों पर की जा रही वाहनों की जांच

इसके साथ 229 शास्त्र धारकों को अपने हथियार का सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है। दुमका से जुड़े बंगाल और बिहार की सीमा पर छह जगह पर चेकनाका चालू कर दिया गया। यहां 24 घंटे पदाधिकारी वाहनों की जांच कर यह पता लगाने का प्रयास करेंगे कि कहीं से पैसा या हथियार तो दुमका में प्रवेश नहीं कर रहा है।

रविवार को उपायुक्त ए दोडडे ने समाहरणालय सभागार में पहले संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। यहां पर एक जून को मतदान और चार जून को मतों की गिनती की जाएगी। सात से 14 मई तक नामांकन होगा। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच और 17 को नाम वापसी होगी।

इतने मतदाता 6 विधानसभा सीटों के लिए करेंगे चुनाव 

दुमका लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा, नाला, जामताड़ा और सारठ के लिए 1570326 मतदाता मताधिकार करेंगे। इसके लिए कुल 1157 बूथ बनाए गए हैं।

इस बार 34 हजार नए मतदाता भी मतदान के भागीदार बनेंगे। मौके पर नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षु आइएएस प्रांजल ढांढा, एसडीओ अजय रजक, डीएसओ विशाल कुमार व उपनिर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार आदि मौजूद थे।

24 घंटे के अंदर हटा लें पोस्टर-बैनर

उपायुक्त ने कहा कि चुनाव की अधिसूचना जारी होते हुए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। राजनीतिक दल के प्रतिनिधि व प्रत्याशी 24 घंटे के अंदर सरकारी व निजी संपत्ति में लगे पोस्टर और बैनर हटा लें।

तय सीमा पार होने के बाद अगर किसी का पोस्टर नजर आया तो संबंधित दल पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। किसी तरह की सभा, बैठक व भीड़ भाड़़ वाला कार्यक्रम करने के लिए पहले जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।

प्रिटिंग प्रेस को देनी होगी एक कॉपी

डीसी ने बताया कि अगर कोई राजनीतिक दल प्रसार प्रचार के लिए मतदान संबंधित सामग्री प्रकाशित करवाता तो प्रेस के संचालक को इसकी एक प्रति जिला प्रशासन को देनी होगी। इतना ही नहीं दल के प्रतिनिधियों को खर्च के अलावा अन्य दूसरी जानकारी देने के लिए बाकायदा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

90 फीसद मतदान का लक्ष्य

डीसी ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में दुमका लोकसभा में रिकार्ड मतदान हुआ था। इस बार 90 फीसद लक्ष्य हासिल करने का प्रयास रहेगा। इसके लिए स्वीप कोषांग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगर किसी मतदाता का नाम अभी भी मतदाता सूची में नहीं है तो वह नामांकन से दस दिन पहले प्रपत्र छह भर सकता है। उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने का प्रयास होगा।

इस बार नहीं होगा वोट बहिष्कार

उपायुक्त ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में किसी भी जगह से वोट का बहिष्कार नहीं होगा। अभी दो जगह से सूचना मिली है कि समस्याओं का निदान नहीं होने पर गांव के लोगों ने वोट बहिष्कार की बात की है। उन लोगों की जो भी समस्या होगी,उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। गांव के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।

छह चेकनाका चालू, पांच और का प्रस्ताव

एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि अभी बंगाल की सीमा से सटे रानीश्वर व शिकारीपाड़ा में दो-दो, टोंगरा और बिहार की सीमा से सटे सरैयाहाट में चेकनाका को चालू कर दिया गया है। पांच और जगह बनाने का प्रस्ताव है।

चेकनाका में 24 घंटे के लिए पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। यहां पर वाहन जांच कर यह पता करने का प्रयास किया जाएगा कि कोई पैसा या हथियार लेकर सीमा में प्रवेश करने का प्रयास तो नहीं कर रहा है।

संवेदनशील 449 बूथों पर विशेष नजर

एसपी ने बताया कि 449 संवेदनशील और 708 सामान्य बूथ हैं। ज्यादातर संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हैं। सभी पर नजर रखी जा रही है। एसएसबी की एक बटालियन प्रभावित क्षेत्र में अभियान चला रही है।

दुमका लोकसभा की कुल विधानसभा

विधानसभा कुल बूथ पुरुष मतदाता महिला मतदाता कुल वोटर
शिकारीपाड़ा 261 110605 116765 227370
दुमका 286 124567 129538 256108
जामा 270 109491 112585 222076
नाला 332 123269 118228 241497
जामताड़ा 366 159528 153522 313053
सारठ 376 160143 150078 310222

ये भी पढ़ें- 'भारत में अल्पसंख्यक शब्द...', दूसरी बार RSS के सरकार्यवाह चुने जाने के बाद बोले दत्तात्रेय होसबाले

ये भी पढे़ं- चर्चित बालू घोटाले में पूंज सिंह फरार, झारखंड से बिहार तक ED की दबिश; घर से अहम दस्तावेज जब्त

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर