Dumka Crime: मामूली बात पर पति को आया गुस्सा, वृद्ध पत्नी को उतार दिया मौत के घाट; जांच में जुटी पुलिस
दुमका में कहासुनी के बाद पति ने वृद्ध पत्नी को धारदार हथियार से काट डाला। वहीं हत्या के बाद कमरे में ताला लगाकर घर से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है। घटना को लेकर मृतक के बेटे ने बताया कि अक्सर माता-पिता में झगड़ा होता रहता था।
संवाद सहयोगी, पत्ताबाड़ी (दुमका)। झारखंड के दुमका से सनसनीखेज मामले सामने आया है, जहां शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरुवाडीह गांव में गुरुवार रात आपसी कहासुनी के बाद पति ने वृद्धा पत्नी को काट डाला। इसके बाद कमरे में ताला लगाकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, पति लखन मंडल 65 वर्ष ने धारदार हथियार से पत्नी सादेश्वरी देवी 62 वर्ष की हत्या की है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।
घटना के बारे में मृतक के बेटे ने क्या बताया
घटना को लेकर मृतक के पुत्र मानव मंडल ने बताया कि पिता और मां में अक्सर किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होते रहता था। गुरुवार देर रात पिता ने किसी बात से नाराज होकर मां के सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं, हत्या करने के बाद कमरे में बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया।जब शुक्रवार की सुबह पास के कमरे में सो रही पत्नी दुलारी देवी की आंख खुली तो पिता के कमरे में ताला लगा देखकर यह सोचा कि मां और पिताजी डॉक्टर दिखाने सिउड़ी गए होंगे। दोनों कभी कभी बिना बताए सिउड़ी डाक्टर के पास चले जाया करते थे।हालांकि, उत्सुकतावश खुली खिड़की से झांककर देखा तो कमरे में खून दिखा। ताला तोड़कर अंदर गए तो मां मृत पड़ी थी। एक आंख पर छड़ जैसी नुकीले चीज से प्रहार किया गया था।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना पाकर शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी हरिप्रसाद साह मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लिया। घटना के बारे में थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल, आरोपित की तलाश की जा रही है।ये भी पढ़ें- Jharkhand: कोरबा में 17 टुकड़ों में युवक का मिला शव, बैग और बोरी में मिले शरीर के अंग; जांच में जुटी पुलिस
पिता ने स्कूल नहीं जाने पर लगाई फटकार तो बेटी ने खाया जहर; अस्पताल में लड़ रही जिंदगी और मौत की जंग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।पिता ने स्कूल नहीं जाने पर लगाई फटकार तो बेटी ने खाया जहर; अस्पताल में लड़ रही जिंदगी और मौत की जंग