Move to Jagran APP

MGNREGA में बड़ा गड़बड़झाला! इस योजना के लाभुकों को अब तक नहीं मिले पैसे, लगाना पड़ रहा चक्कर

MGNREGA दुमका के जरमुंडी प्रखंड में मनरेगा द्वारा बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना में लाभुकों को 50 हजार रुपये सामग्री मद की राशि का भुगतान नहीं किया गया हैं। मनरेगा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-2024 में जरमुंडी प्रखंड में 752 कूप निर्माण का स्वीकृति प्राप्त हुआ है। इसकी प्राक्कलित राशि 395800 है। अब तक पूरे प्रखंड में 78 कूप का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।

By Anoop Kumar Srivastava Edited By: Shashank Shekhar Updated: Wed, 20 Mar 2024 02:21 PM (IST)
Hero Image
MGNREGA में बड़ा गड़बड़झाला! इस योजना के लाभुकों को अब तक नहीं मिले पैसे, लगाना पड़ रहा चक्कर
संवाद सहयोगी, बासुकीनाथ (दुमका)। MGNREGA दुमका के जरमुंडी प्रखंड में मनरेगा द्वारा बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना में लाभुकों को 50 हजार रुपये सामग्री मद की राशि का भुगतान नहीं किया गया हैं। मनरेगा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-2024 में जरमुंडी प्रखंड में 752 कूप निर्माण का स्वीकृति प्राप्त हुआ है।

इसकी प्राक्कलित राशि 3,95,800 है। अब तक पूरे प्रखंड में 78 कूप का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली सामग्री मद में 50 हजार रुपये का भुगतान अब तक लाभुकों को नहीं दी गई है।

प्रत्येक लाभुक को 50 हजार सामग्री मद में देने का निर्णय लिया

राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में मनरेगा के तहत बनने वाली सिंचाई कूप निर्माण के लिए बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभुक को 50 हजार रुपये सामग्री मद में देने का निर्णय लिया गया था।

शेष राशि का भुगतान मनरेगा योजना से किया जाना है। दुर्भाग्यवश अब तक जरमुंडी में कूप निर्माण पूर्ण होने के बावजूद राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली राशि का भुगतान नहीं किया गया है।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई लाभुकों ने सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल से उक्त संदर्भ में अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हम लोगों का कूप निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। फिर भी आज तक सामग्री मद में राज्य सरकार के द्वारा दी जाने वाली राशि का भुगतान नहीं किया गया है।

यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मामले की जांच कर नियमानुसार अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।- कुंदन भगत, बीडीओ, जरमुंडी

ये भी पढ़ें- 

होल्डिंग टैक्स जमा करने को लेकर आया बड़ा अपडेट! समय रहते कर लें ये काम, नहीं तो होगी कार्रवाई

Jharkhand News: प्लस टू शिक्षकों के पोस्टिंग में बदलाव ने उलझाया, अब चक्कर काटने को मजबूर हो रहे अभ्यर्थी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।