New Dumka-Patna Train: 24 जनवरी से प्रतिदिन हंसडीहा होकर दुमका से पटना जाएगी ट्रेन, भागलपुर भी होगा स्टॉपेज; जानिए टाइमिंग
दुमकावासियों को अब पटना जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए जसीडीह जाने की जरूरत नहीं है। रेलवे ने 24 जनवरी से दुमका से पटना के लिए एक्सप्रेस ट्रेन परिचालन को हरी झंडी दिखा दी है। यह ट्रेन 24 जनवरी से प्रतिदिन दुमका से पटना वाया हंसडीहा भागलपुर चलेगी। 13333/13334 दुमका पटना एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को लेकर रेलवे ने मंगलवार को अधिसूचना जारी की है।
संवाद सहयोगी, हंसडीहा (दुमका)। दुमकावासियों को अब पटना जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए जसीडीह जाने की जरूरत नहीं है। रेलवे ने 24 जनवरी से दुमका से पटना के लिए एक्सप्रेस ट्रेन परिचालन को हरी झंडी दिखा दी है।
यह ट्रेन 24 जनवरी से प्रतिदिन दुमका से पटना वाया हंसडीहा, भागलपुर चलेगी। 13333/13334 दुमका पटना एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को लेकर रेलवे ने मंगलवार को अधिसूचना जारी की है। शुरुआत 24 जनवरी से होगी। रेलवे की और से जारी अधिसूचना के अनुसार 24 जनवरी की सुबह इस नई ट्रेन की रेक दुमका पहुंचेगी।
उसी दिन दुमका से ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया जाएगा। इस ट्रेन में साधारण और वतानुकूलित श्रेणी के कुल 22 कोच होंगे। ट्रेन की बुकिंग बुधवार से शुरू हो जाएगी। यह ट्रेन दुमका स्टेशन से दोपहर 2 बजकर 5 मिनट में खुलेगी। हंसडीहा से दोपहर 2.50 मिनट पर खुलेगी।
भागलपुर, किऊल के रास्ते रात 9:45 में ट्रेन पटना पहुंचेगी। पटना से यह ट्रेन रोजाना सुबह 6:40 बडे खुलेगी और दोपहर 12:43 में हंसडीहा और दोपहर 1 बजकर 30 मिनट में दुमका पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव बारापलासी, नोनीहाट, बाराहाट, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, बाढ़, बख्तियार और राजेंद्रनगर टर्मिनल में भी होगा।
हंसडीहा।
अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो जल्द ही दुमका जिले के नाम दो और दो नई ट्रेन की सौगात की घोषणा हो सकती है। दरअसल, रेलवे ने गोड्डा से वाया हंसडीहा, भागलपुर अयोध्या और देवघर से वाया हंसडीहा डिब्रूगढ़ के लिए दो नई ट्रेन चलाने पर विचार कर रही है।