Railway Pilot Project: दैनिक यात्रियों के लिए रेलवे लाई नई स्कीम, अब स्टेशनों पर भी मिलेगा राशन
यात्रियों को घर का राशन प्रतिदिन मिल सके इसके लिए रेलवे ने एक स्कीम निकाली है। धनबाद रेल मंडल के कोडरमा सहित विभिन्न स्टेशनों पर दैनिक रेल यात्रियों के लिए उचित मूल्य पर आटा चावल की बिक्री शुरू होगी। अब शहर से घर लौटते समय और स्टेशनों के आसपास रहने वाले लोगों को आटा व चावल को लेकर चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया। रेलवे लोगों के लिए लाइफ लाइन बन गई है। कई लोग रोजी रोजगार के लिए प्रतिदिन झारखंड बिहार और बंगाल आना जाना करते हैं। ऐसे में उन्हें घर का राशन प्रतिदिन मिल सके इसके लिए रेलवे ने एक स्कीम निकाला है।
धनबाद रेल मंडल के कोडरमा सहित विभिन्न स्टेशनों पर दैनिक रेल यात्रियों को शहर से घर लौटते समय और स्टेशनों के आसपास रहने वाले लोगों को आटा और चावल को लेकर चिंता नहीं करनी पड़ेगी। अब रेलवे स्टेशनों पर ही उचित मूल्य पर भारत आटा और भारत चावल मिल जाएगा।
यहां होगी आटा-चावल की बिक्री
आम उपभोक्ताओं और यात्रियों को सहूलियत देने के उद्देश्य से रेलवे बोर्ड ने उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के सहयोग से सबअर्बन (उपनगरीय क्षेत्र) और नॉन सबअर्बन ग्रुप वन (एनएसजी वन) को छोड़कर सभी स्टेशनों पर भारत आटा और भारत चावल की बिक्री करने का निर्णय लिया है।नई व्यवस्था की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत तीन माह के लिए होगी। रेल मंत्रालय की योजना सफल रही तो आने वाले दिनों में इस व्यवस्था को नियमित कर दिया जाएगा।
आटा-चावल की बिक्री को लेकर दिशा-निर्देश जारी
भारतीय रेलवे के समस्त क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को लिखे पत्र के माध्यम से बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (पैसेंजर मार्केटिंग) नीरज शर्मा ने भारत आटा और भारत चावल की बिक्री सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर क्षेत्रीय रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधकों (पीसीसीएम) को इस व्यवस्था की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी है। बिक्री के लिए एजेंसी नामित की जाएगी। 3 माह के अंदर एजेंसी में बदलाव नहीं किया जा सकेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।