दुमका में अपराधी बेखौफ! दिनदहाड़े रिटायर्ड शिक्षक से लूट, घर के बाहर ही बदमाशों ने छीन लिए एक लाख रुपये
झारखंड के दुमका में बदमाशों ने एक शिक्षक से उनके घर के बाहर ही लगभग एक लाख रुपये छीन लिए। इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। हालांकि अभी तक बदमाश पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके हैं। स्थानीय पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बैंक से लौटने के क्रम में लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
By Rohit Kumar MandalEdited By: Mukul KumarUpdated: Mon, 04 Sep 2023 03:34 PM (IST)
जागरण संवाददाता, दुमका : झारखंड के दुमका में बाइक सवार दो बदमाशों ने सोमवार की दोपहर करीब एक बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरूवा भुईयापाड़ा निवासी रिटायर्ड शिक्षक शुभंकर राय से उनके ही घर के समीप एक लाख रुपये छीन लिए।
बदमाशों ने उस समय वारदात को अंजाम दिया, जब वह स्कूटी से उतरने के बाद पैसाें से भरा झोला निकालकर घर में घुस रहे थे। उन्होंने यह पैसा घर की मरम्मत के लिए दुधानी स्थित एसबीआई शाखा से निकाला था।
शिक्षक ने कार्रवाई के लिए थाना में आवेदन दिया। पुलिस ने बैंक जाकर सीसीटीवी से बदमाशों का चेहरा पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।
2019 में रिटायर हुए थे शिक्षक
शिक्षक 2019 में अमड़ापाड़ा के एक विद्यालय से रिटायर हुए थे। वह परिवार के साथ भुईयापाड़ा में रहते हैं। इस समय घर में मरम्मत का काम चल रहा है। मजदूरों को पैसा देने व अन्य सामान की खरीद के लिए दोपहर को अकेले ही स्कूटी लेकर चेक से पैसा निकालने चले गए।
निकासी करने के बाद सारा पैसा एक झोला में भरकर डिक्की में रख दिया। जैसे ही घर के समीप पहुंचे और डिक्की खोलकर झोला निकाला तो विपरीत दिशा से ग्लैमर बाइक पर सवार दो युवक उनके करीब आए और झपट्टा मारकर झोला छीन लिया।
यह सब इतनी तेजी से हुआ कि शिक्षक दोनों का चेहरा भी नहीं देख सके। हरी रंग की बाइक चलाने वाला बदमाश हेलमेट पहने हुए था, जबकि दूसरे ने चेहरे को खुला ही रखा था। छिनतई के बाद शिक्षक ने घर जाकर सारी बात बताई और थाना जाकर मामला दर्ज कराया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।पुलिस ने बैंक जाकर देखा सीसीटीवी
आवेदन मिलने के साथ ही पुलिस शिक्षक को लेकर बैंक गई और अपराधियों का चेहरा पहचान करने के लिए सीसीटीवी खंगाला।इसमें शिक्षक तो नजर आए लेकिन शिक्षक अपराधियों का चेहरा सही तरीके से नहीं देख पाने की वजह से बदमाशों की पहचान नहीं कर सके। हालांकि पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों की फुटेज को गौर किया है।बाइक से हो रहा था पीछा
जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया, उससे यही लगता है कि बदमाश बैंक से ही शिक्षक का पीछा कर रहे थे। दुधानी भीड़ भाड़ा वाला इलाका है, इसलिए बदमाशों ने छिनतई का प्रयास नहीं किया। जैसे ही शिक्षक सुनसान रास्ते से होकर घर के करीब पहुंचे, उस समय उस मार्ग में एक दो लोग ही थे। बदमाशों ने कम लोगों की मौजदूगी को फायदा उठाकर पैसा छीन लिया।दाे माह पहले भी ग्रांट स्टेट में हुई थी छिनतई
दो माह पहले भी इसी तरह से बाइक सवार दो बदमाशों ने नगर थाना क्षेत्र के ग्रांट स्टेट मुहल्ले में एक संवेदक से करीब डेढ़ लाख रुपए छीन लिए थे। संवेदक बैंक से पैसा निकालने के बाद घर के समीप बाइक खड़ी कर डिक्की से पैसा निकाल रहे थे, तभी बदमाश पैसा छीनकर फरार हो गए। दोनों घटनाओं को देखकर यही कयास लगाया जा रहा है कि यह किसी एक गिरोह का काम है।शिक्षक के बयान पर अज्ञात दो लोगों के खिलाफ छिनतई का मामला दर्ज किया गया है। सीसीटीवी के माध्यम से बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
नीतिश कुमार, थाना प्रभारी, मुफस्सिल थाना