Move to Jagran APP

यहां इन बच्चों को मिल रहे खूब सारे पैसे, सूचना मिलते ही दफ्तर के बाहर लग गई भीड़; पहुंचे तो...

सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से जिला बाल संरक्षण इकाई पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर प्रायोजन हेतु आवेदन पत्र का फॉर्मेट वायरल हो रहा है। इसके साथ एक अहम सूचना मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के नाम से खूब वायरल हो रहा है। इसे लेकर लोग जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय का चक्कर भी काटने लगे। इस दौरान दफ्तर पर भीड़ लग गई।

By Rajeev Ranjan Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sat, 24 Feb 2024 01:42 PM (IST)
Hero Image
यहां इन बच्चों को मिल रहे खूब सारे पैसे, सूचना मिलते ही दफ्तर के बाहर लग गई भीड़ (सांकेतिक तस्वीर)
राजीव, दुमका। सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से जिला बाल संरक्षण इकाई, पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर, प्रायोजन हेतु आवेदन पत्र का फॉर्मेट वायरल हो रहा है। इसके साथ एक महत्वपूर्ण सूचना मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के नाम से संदेश भी खूब वायरल हो रहा है।

इस संदेश में लिखा गया है कि कोई ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता में से किसी एक की मौत एक मार्च 2020 के बाद हो गई है और बच्चों की उम्र 18 वर्ष से कम है तो ऐसे परिवारों के दो बच्चों को प्रत्येक माह चार-चार हजार रुपये मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत अंतर्गत मिलेंगे।

ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ दिलाएं। फॉर्म भरकर कार्यालय जिला बाल संरक्षण इकाई या जिला प्रोबेशन अधिकारी के कार्यालय में जमा कराएं। सभी लोगों से अनुरोध है कि यह फार्म कम से कम 10-10 लोगों को भेजिए।

बाल संरक्षण कार्यालय का चक्कर काटने लगे बच्चे 

बहरहाल, इस फॉर्मेट से भ्रमित होकर लोग जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय का चक्कर भी काट रहे हैं। शुक्रवार को काठीकुंड से जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय पहुंचे सामुएल मरांडी ने इस योजना के बारे में जानकारी मांगी।

उन्हें यह बताया गया कि इस नाम से झारखंड या दुमका में नहीं है। जानकार लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना मध्यप्रदेश में संचालित एक स्पॉन्सरशिप योजना है।

ये भी पढ़ें: कौन होंगे VHP के नए अध्यक्ष और महामंत्री, यहां तय होंगे नाम; 25 फरवरी से शुरू हो रही है बैठक

ये भी पढ़ें: गिरिडीह-जमशेदपुर में नया डेयरी प्लांट, नए पदों के सृजन को स्वीकृति; पढ़िए चंपई कैबिनेट के अहम फैसले

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।