Dumka News: मोहर्रम के जुलूस में लहराया फिलिस्तीन का झंडा, वीडियो वारयल; निशिकांत दुबे ने कर दी बड़ी मांग
Dumka News दुमका में ताजिया जुलूूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने का वीडियो वायरल होने पर प्रशासन सकते में आ गया। दुधानी में ताजिया का जुलूस निकाला गया था जिसमें हर कोई करतब दिखाने में व्यस्त था। हालांकि जुलूस में कुछ युवक इस दौरान हाथ में फिलिस्तीन का झंडा लेकर लहराने लगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जागरण संवाददाता, दुमका। Dumka News दुमका के दुधानी में बुधवार को ताजिया जुलूूस के दौरान कुछ युवकों ने फिलिस्तीन का झंडा लहरा दिया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन भी सकते में आ गया। हालांकि पुलिस के आलाधिकारी इस पर कुछ बोलने से बचते रहे।
सुबह दुधानी में ताजिया का जुलूस निकाला गया। इसमें हर कोई करतब दिखाने में व्यस्त था। तभी कुछ युवक हाथ में फिलिस्तीन का झंडा लहराने लगे। टावर चौक के पास जमकर झंडा लहराने के बाद भी मन नहीं भरा तो एक बस की छत पर चढ़कर झंडा लहराया। करीब दस मिनट तक लोग झंडा लहराते रहे। इस बीच एक युवक ने फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए कुछ युवकों की तस्वीर को फेसबुक पर वायरल कर दिया।
बाद में जब इसकी चर्चा होने लगी तो उस फेसबुक एकाउंट को बंद भी कर दिया गया। गोडडा से भाजपा सांसद डा. निशिकांत दुबे ने गृह मंत्रालय और एनआइए को किए टवीट में कहा है कि संथाल परगना में आदिवासी समाज को भगाकर अब घुसपैठियों का मन इतना बढ़ गया है कि झारखंड की उप राजधानी दुमका जो हेमंत सोरेन का कर्म क्षेत्र है, वहां पर मोहर्रम के जुलूस में फ़िलिस्तीन का झंडा लहराया गया है। जांच कर देशद्रोही तालिबानी समर्थकों को फांसी दी जानी चाहिए।
बजरंग दल ने दी आंदोलन की चेतावनी
दुधानी टावर चौक में मोहर्रम जुलूस में डीजे के ऊपर शहर के विभिन्न स्थानों पर दूसरे देश फिलिस्तीन का झंडा फहराया गया है, यह पूरी तरह से राष्ट्र द्रोह का मामला है। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल इसकी घोर निंदा करती है। दुमका प्रशासन से और भारत सरकार से मांग है कि जल्द इस पर कड़ी कार्रवाई करें और झंडा फहराने वाले लोगों को चिन्हित करके सख्त से सख्त सजा दी जाए।
जिस जुलूस में ऐसा हुआ है, उस जुलूस में शामिल सभी लोगों पर मुकदमा दर्ज कर राष्ट्रद्रोह का केस लगाया जाए। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल यह कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता कि जिस देश में हम रहते हैं उस देश से गद्दारी करके किसी किसी आतंकवादी देश का झंडा फहराया जाए।
इससे भारत देश के अंदर आंतरिक सुरक्षा भी कम होती है और भारत में आतंकवादी गतिविधियां भी बढ़ती है। दुमका प्रशासन एवं भारत सरकार जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई करें अन्यथा बजरंग दल सड़क पर उतरने को बाध्य होगा।
Jharkhand News: आतंक का सबब बना अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, गिरफ्तार कर भेजा जेल; इन गंभीर धाराओं में केस दर्ज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।क्या बोले थानेदार
ये भी पढ़ें- Dhanbad Crime: रंगदारी के लिए बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने हाईवे किया जामफेसबुक पर झंडा लहराने का वीडियो वायरल हुआ है। इसकी जांच कराई जा रही है। नाम पता मालूम होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।- अमित लकड़ा, थानेदार नगर थाना
Jharkhand News: आतंक का सबब बना अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, गिरफ्तार कर भेजा जेल; इन गंभीर धाराओं में केस दर्ज