Move to Jagran APP

Jharkhand Crime: वाहन चोर गिरोह के खिलाफ पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, अब तक 15 बाइक बरामद; 6 चोरों को भी धर-दबोचा

दुमका में लगातार बढ़ रहे बाइक चोरी के मामले पर अब पुलिस ने अंकुश लगाना शुरू कर दिया है। ऐसे में ताबड़तोड़ एक्शन कर हाल के दिनों में छह चोरों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पन्द्रह बाइक भी बरामद किया गया है। इस दौरान चोरी करने वाले कुछ सामान भी पुलिस को हाथ लगे हैं। फिलहाल इन गिरोह के खिलाफ पुलिस लगातार अभी दबिश दे रही है।

By Anoop Kumar Srivastava Edited By: Shashank ShekharUpdated: Tue, 26 Dec 2023 03:42 PM (IST)
Hero Image
वाहन चोर गिरोह के खिलाफ पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, अब तक 15 बाइक बरामद (प्रतीकात्म तस्वीर)
जागरण संवाददाता, दुमका। पुलिस अधीक्षक ने बाइक चोरी करने वालों की कमर तोड़ दी है। चार दिन के अंदर छह चोरों की गिरफ्तारी कर चोरी की 15 बाइक को जब्त किया जा चुका है।

सोमवार रात पुलिस ने साहिबगंज के राजमहल से दो बाइक चोर को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर नगर थाना क्षेत्र के बढ़ईपाड़ा से दो बाइक के साथ दरवाजे की कुंडी व बाइक का तार काटने वाला कटर और दो मास्टर चाभी बरामद की है। दोनों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। अब पुलिस फरार बाइक चोरों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

दो माह से हो रही थी बाइक की चोरी

मंगलवार को नगर थाना में पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि जिले में दो माह से बाइक की चोरी हो रही थी। इसके उदभेदन के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। रविवार को चार चोर के साथ 11 चोरी की बाइक भी बरामद की थी। इसके बाद पुलिस की एक टीम बाकी चोरी हुई बाइक की तलाश में लगी हुई थी।

सोमवार को टीम के सदस्याें को पता चला कि राजमहल में दो बाइक चोर दुमका से बाइक चोरी कर ले जाते थे। इसी सूचना के आधार पर साहिबगंज जिले के राजमहल में छापेमारी की गई। राजमहल थाना क्षेत्र के कछुवाकोल से मोतालिक शेख और मानसिंग्हा से अकरम शेख की गिरफ्तारी की गई। उनकी निशानदेही पर नगर और काठीकुंड थाना क्षेत्र से चोरी हुई पल्सर और हाेंडा साइन को बरामद किया गया।

पहले भी बाइक चोरी में जेल जा चुका है युवक

पूछताछ के बाद नगर थाना क्षेत्र के बढ़ईपाड़ा स्थित अंजन साह के घर के पास पोखरा के समीप से चोरी की दो बाइक जब्त की गई। हालांकि, अंजन हाथ नहीं आया। इन दोनों बाइक के मामले में अलग से प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया कि दोनों युवक पहले भी बाइक चोरी में जेल जा चुके हैं। ये लोग अपने साथ दरवाजे की कुंडी और बाइक का तार काटने के लिए कटर के साथ मास्टर चाबी लेकर चलते थे।

बाइक चोरी करने के बाद सीधे राजमहल भाग जाते थे, जिस कारण पकड़ने में देरी होती थी। अधिकांश बाइक चोरी का उदभेदन हो चुका है। मौके पर डीएसपी विजय कुमार, एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, प्रशिक्षु डीएसपी आकाश भारद्वाज, अमित रविदास, थाना प्रभारी अतीन कुमार व रविशंकर आदि मौजूद थे।

समधी की बाइक बरामद, पति की तलाश

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दस दिसंबर की रात चोरों ने भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अमिता रक्षित के घर से उनके समधी संजय कुमार की पल्सर और पति संदीप रक्षित की बुलेट मोटरसाइकिल पर भी हाथ साफ कर दिया था। संजय की बाइक मिल गई है। उन्होंने इसकी पहचान भी कर ली।

बुलेट का भी पता चल गया है, जो युवक बुलेट लेकर भागा था, वह अभी हाथ नहीं आया है। उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। हाथ लगते ही बुलेट को बरामद कर लिया जाएगा।

इन लोगों की मदद से हुआ खुलासा

एसपी ने बताया कि चोरों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। टीम में नगर थाना प्रभारी अतीन कुमार, एएसआइ रविशंकर कुमार, अजीत कुमार, आकृष्ट अमर, अमित कुमार, नित्यानंद भोक्ता, अभिमन्यु चौधरी व ओम प्रकाश सिंह ने दिन रात मेहनत कर बाइक चोरों का पर्दाफाश किया है।

नए साल में बाइक का रखें ख्याल

एसपी ने जिले की जनता से नए साल में विशेष सतर्क रहने की अपील की है। कहा कि नए साल में लोग पिकनिक मनाने में इतने मशगूल हो जाते हैं कि वाहन की फिक्र नहीं करते। चोर इसी चीज का इंतजार करते हैं।

इसलिए, पिकनिक मनाते समय बाइक ऐसी जगह पर खड़ी करें, जहां हर समय नजर जाती हो। जरा सी लापरवाही होने पर चोर अपने मकसद में सफल हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Jharkhand Transfer Posting: झारखंड में कई Sub Inspector होंगे इधर से उधर, अधिकारियों के ट्रांसफर की ये रही लिस्ट

ये भी पढ़ें: आपका बेटा कहां है? फिल्मी स्टाइल में खुलवाया दरवाजा, गर्दन पर चाकू रख मांगा कैश-जेवर; फिर मौका मिलते ही महिला ने कर दिया ऐसा काम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।