Jharkhand Crime: वाहन चोर गिरोह के खिलाफ पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, अब तक 15 बाइक बरामद; 6 चोरों को भी धर-दबोचा
दुमका में लगातार बढ़ रहे बाइक चोरी के मामले पर अब पुलिस ने अंकुश लगाना शुरू कर दिया है। ऐसे में ताबड़तोड़ एक्शन कर हाल के दिनों में छह चोरों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पन्द्रह बाइक भी बरामद किया गया है। इस दौरान चोरी करने वाले कुछ सामान भी पुलिस को हाथ लगे हैं। फिलहाल इन गिरोह के खिलाफ पुलिस लगातार अभी दबिश दे रही है।
जागरण संवाददाता, दुमका। पुलिस अधीक्षक ने बाइक चोरी करने वालों की कमर तोड़ दी है। चार दिन के अंदर छह चोरों की गिरफ्तारी कर चोरी की 15 बाइक को जब्त किया जा चुका है।
सोमवार रात पुलिस ने साहिबगंज के राजमहल से दो बाइक चोर को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर नगर थाना क्षेत्र के बढ़ईपाड़ा से दो बाइक के साथ दरवाजे की कुंडी व बाइक का तार काटने वाला कटर और दो मास्टर चाभी बरामद की है। दोनों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। अब पुलिस फरार बाइक चोरों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
दो माह से हो रही थी बाइक की चोरी
मंगलवार को नगर थाना में पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि जिले में दो माह से बाइक की चोरी हो रही थी। इसके उदभेदन के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। रविवार को चार चोर के साथ 11 चोरी की बाइक भी बरामद की थी। इसके बाद पुलिस की एक टीम बाकी चोरी हुई बाइक की तलाश में लगी हुई थी।सोमवार को टीम के सदस्याें को पता चला कि राजमहल में दो बाइक चोर दुमका से बाइक चोरी कर ले जाते थे। इसी सूचना के आधार पर साहिबगंज जिले के राजमहल में छापेमारी की गई। राजमहल थाना क्षेत्र के कछुवाकोल से मोतालिक शेख और मानसिंग्हा से अकरम शेख की गिरफ्तारी की गई। उनकी निशानदेही पर नगर और काठीकुंड थाना क्षेत्र से चोरी हुई पल्सर और हाेंडा साइन को बरामद किया गया।
पहले भी बाइक चोरी में जेल जा चुका है युवक
पूछताछ के बाद नगर थाना क्षेत्र के बढ़ईपाड़ा स्थित अंजन साह के घर के पास पोखरा के समीप से चोरी की दो बाइक जब्त की गई। हालांकि, अंजन हाथ नहीं आया। इन दोनों बाइक के मामले में अलग से प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया कि दोनों युवक पहले भी बाइक चोरी में जेल जा चुके हैं। ये लोग अपने साथ दरवाजे की कुंडी और बाइक का तार काटने के लिए कटर के साथ मास्टर चाबी लेकर चलते थे।बाइक चोरी करने के बाद सीधे राजमहल भाग जाते थे, जिस कारण पकड़ने में देरी होती थी। अधिकांश बाइक चोरी का उदभेदन हो चुका है। मौके पर डीएसपी विजय कुमार, एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, प्रशिक्षु डीएसपी आकाश भारद्वाज, अमित रविदास, थाना प्रभारी अतीन कुमार व रविशंकर आदि मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।