27 जनवरी नहीं बल्कि इस दिन धनबाद आ रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी, बलियापुर में करेंगे जनसभा को संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद आने का दौरा दो बार टल चुका है। अब जानकारी मिली है कि पीएम मोदी चार फरवरी को धनबाद आएंगे। प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने शनिवार की शाम वर्चुअल बैठक में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस दिन हर्ल कारखाना सिंदरी के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री बलियापुर में हवाई अड्डा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
जासं, धनबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार फरवरी को धनबाद के बलियापुर से चुनावी बिगुल फूंकेंगे। इस दिन हर्ल कारखाना सिंदरी के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री बलियापुर में हवाई अड्डा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने शनिवार की शाम वर्चुअल बैठक में इसकी घोषणा की।
पीएम मोदी की धनबाद में जनसभा
इस बैठक में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के अलावा सभी भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी व रामजन्म भूमि अयोध्या दर्शन के जिला संयोजक शामिल थे।
भाजपा के प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री की इस सभा में धनबाद, गिरिडीह एवं कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक भाग लेंगे।
बिहार में भी करेंगे जनसभा को संबोधित
प्रधानमंत्री चार फरवरी को पहले बलियापुर में और फिर शाम को बिहार के बेतिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम इसके पहले दो बार धनबाद और बेतिया में टल चुका है। विदित हो कि चार फरवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी धनबाद से चुनावी बिगुल फूंकेंगे।
यह भी पढ़ें: मोदी-राहुल और हेमंत सोरेन धनबाद से फूंकेंगे झारखंड में चुनावी बिगुल, कोयलांचल पर टिकी रहेगी पूरे देश की नजर
यह भी पढ़ें: CM सोरेन के आवास के पास किसकी परमिशन से आए CRPF के जवान? JMM का आरोप- केंद्र सरकार का है किया धरा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।