Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

हंसडीहा में जल्द चालू होगा अनारक्षित टिकट काउंटर

हंसडीहा पूर्व रेलवे अंतर्गत मालदा जोन के एडीआरएम एस के धवल ने बुधवार को हंसडीहा स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीआरएम ने स्टेशन में यात्रियों को मिलनेवाली मूलभूत सुविधाओं को सुना। बताया कि जल्द ही हंसडीहा स्टेशन में यात्रियों के लिए दो शौचालय का निर्माण किया जाएगा। एक्सप्रेस ट्रेन के टिकट के लिए यूटीएस टिकटिग की व्यवस्था की जाएगी।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 15 May 2019 07:12 PM (IST)
Hero Image
हंसडीहा में जल्द चालू होगा अनारक्षित टिकट काउंटर

हंसडीहा : पूर्व रेलवे अंतर्गत मालदा जोन के एडीआरएम एस के धवल ने बुधवार को हंसडीहा स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीआरएम ने स्टेशन में यात्रियों को मिलनेवाली मूलभूत सुविधाओं को सुना। बताया कि जल्द ही हंसडीहा स्टेशन में यात्रियों के लिए दो शौचालय का निर्माण किया जाएगा। एक्सप्रेस ट्रेन के टिकट के लिए यूटीएस टिकटिग की व्यवस्था की जाएगी। स्टेशन में प्रतिनियुक्त कर्मियों ने उन्हें समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि यहां कार्य के अनुसार कर्मचारियों की कमी है इसलिए आवश्यकता अनुसार कर्मियों को नियुक्ति की जाए। एक सफाईकर्मी भी दिया जाए। एडीआरएम ने हंसडीहा स्टेशन पर सभी प्रकार की पंजियों को भी देखा। वे भागलपुर हंसडीहा पैसेंजर से जुड़े स्पेशल यान से हंसडीहा पहुंचे थे। भागलपुर हंसडीहा रेलखंड के निरीक्षण के दौरान हंसडीहा पहुंचे मालदा मंडल के एआरडीएम ने हंसडीहा गोड्डा रेललाइन के विषय में सेक्शन इंजीनियर से जानकारी ली। इंजीनियर के अनुसार हंसडीहा गोड्डा रेलखंड पर फिलहाल 8 किलोमीटर तक निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। एडीआरएम के अनुसार कुछ माह बाद हंसडीहा से पोड़ैयाहाट तक रेल चलने लगेंगी। रेलखंड के निरीक्षण के साथ ही प्रस्तावित भागलपुर टाटा एक्सप्रेस ट्रेन की जल्द ही चलने की संभावना बढ़ गई है। निरीक्षण के दौरान एआरडीएम ने बाराहाट से हंसडीहा तक सभी हॉल्ट स्टेशनों में वहां की वस्तु स्थिति को देखा। स्टेशन से होनेवाली राजस्व की भी जानकारी ली । हंसडीहा स्टेशन प्रबंधक अमर कुमार के अनुसार हंसडीहा स्टेशन पर प्रतिदिन औसतन मात्र 480 पैसेंजर ही टिकट लेते हैं जिससे प्रतिदिन औसतन 6500 रुपये की आय होती है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें