बंजर भूमि पर बना शिक्षा का मंदिर तो छाई हरियाली
अचानक जब इस जमीन की तकदीर बदली तो न सिर्फ इस जमीन पर शिक्षा का मंदिर दुमका इंजीनियरिग कॉलेज का निर्माण हुआ बल्कि अब यहां हरियाली इस कदर छाई है कि इलाके की रंगत ही बदल गई।
By JagranEdited By: Updated: Fri, 04 Jun 2021 07:07 PM (IST)
जागरण संवाददाता, दुमका: वर्ष 2013 से पहले तक दुमका के पॉलीटेक्निक कॉलेज के ठीक पास तकरीबन 21 एकड़ इलाका बंजर और बेजार पड़ा था। अचानक जब इस जमीन की तकदीर बदली तो न सिर्फ इस जमीन पर शिक्षा का मंदिर दुमका इंजीनियरिग कॉलेज का निर्माण हुआ, बल्कि अब यहां हरियाली इस कदर छाई है कि इलाके की रंगत ही बदल गई।
दरअसल दुमका में इंजीनियरिग कॉलेज की स्थापना के बाद इसका पीपीपी मोड पर संचालन वर्ष 2013 में शुरू किया गया। जब कॉलेज की शुरुआत हुई तो यहां सिर्फ नवनिर्मित भवन थे। हरियाली का दूर तक नामो निशान नहीं था। तब कॉलेज प्रबंधन ने अभियान मोड में पौधारोपण का निर्णय लिया। कालेज के प्रशासनिक प्रभारी अभिषेक मुखर्जी और प्राचार्य डॉ. पलाश पाल की जोड़ी ने कॉलेज के चारों ओर बंजर पड़ी खाली जमीन पर पौधे लगाना शुरू किया। शुरुआत में थोड़ी परेशानियों के बाद परिस्थितियां बदलती चली गई। वर्तमान में इस परिसर में तकरीबन दो से ढाई हजार पौधे वृक्ष का रूप ले चुके हैं। सागवान, महोगनी, शीशम, सखुआ, नीम, पीपल, गम्हार, काजू, पपीता, नींबू, आंवला, कटहल, जामुन के अलावा फलदार आम और अमरूद के पौधे अब पेड़ बन चुके हैं। परिसर में लगे चार बरगद के पौधे भी अब वृक्ष का आकार ले रहे हैं। कॉलेज और परिसर की खूबसूरती अब देखते ही बनती है। --------------- पौधों की सुरक्षा के लिए चारदीवारी के साथ गैबियन भी: पौधों की सुरक्षा के लिए कॉलेज की ऊंची चारदीवारी तो पहले से थी, लेकिन इसकी सुरक्षा कवच को मजबूत करने के लिए पौधरोपण के साथ गैबियन भी लगाया गया। देखभाल के लिए चंद्रकांत झा को विशेष तौर पर प्रभार सौंपा गया। चंद्रकांत ने भी इस अभियान को सफल बनाने में कोई कमी नहीं रखी और आज यह पौधे पेड़ का रूप लेकर हरियाली के साथ ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहे हैं।
-------------- वर्जन::: जब यहां प्राचार्य बनकर आए थे तब कॉलेज परिसर बेजार था। परिसर को हरा-भरा बनाने में कॉलेज की पूरी टीम, छात्र व समय-समय पर समाज के अन्य लोगों की भी भागीदरी रही।
डॉ. पलाश पाल, प्राचार्य, इंजीनियरिग कॉलेज, दुमका --------- कॉलेज परिसर के चारों ओर पौधे लगाने के लिए लगातार अभियान मोड में काम किया गया। इनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया। भविष्य में भी पौधारोपण अभियान चलता रहेगा। अभिषेक मुखर्जी, प्रशासनिक प्रभारी, इंजीनियरिग कॉलेज, दुमका
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।