Move to Jagran APP

शहर की सात सड़कें होगी चकाचक

जागरण संवाददाता गढ़वा जिला मुख्यालय की सात सड़कों की स्थिति अब बेहतर होगी। करीब चार

By JagranEdited By: Updated: Tue, 15 Feb 2022 06:32 PM (IST)
Hero Image
शहर की सात सड़कें होगी चकाचक

जागरण संवाददाता, गढ़वा : जिला मुख्यालय की सात सड़कों की स्थिति अब बेहतर होगी। करीब चार करोड़ रुपये की लागत से लगभग साढ़े नौ किमी. सड़क की राइडिग क्वालिटी में सुधार किया जाएगा। गढ़वा विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मंगलवार को पूजा अर्चना कर, नारियल फोड़कर एवं शिलापट का अनावरण कर शिलान्यास किया। कहा कि मैं स्वहित के लिए नहीं, जनहित के लिए राजनीति करता हूं। किसी भी जनप्रतिनिधि में इच्छा शक्ति हो तो कोई भी काम बाकी नहीं रहेगा। इसके लिए अपनी भावना एवं विचार शुद्ध रखना होगा। मैं नाम के पीछे नहीं काम के पीछे भागता हूं। दो साल की कोरोना की विपरीत परिस्थितियों में भी काफी विकास कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि बचपन से गढ़वा की दुर्दशा देखी थी। तब से ही मन में गढ़वा की सेवा करने का संकल्प लिया था। यही सोच मुझे गढ़वा तक खींच लाई। गढ़वा के लोगों ने जितना प्यार दिया है, यह सोच कर मेरे आंख भर आते हैं। मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गढ़वा में किए जाने वाले आगामी कार्यों की जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से रंका मोड़ का सुंदरीकरण किया गया, वैसे ही मझिआंव मोड़ का भी बहुत जल्द सुंदरीकरण किया जाएगा। जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह ने कहा कि मंत्री ने काफी कम समय में सबसे अधिक विकास कार्यों को कर इतिहास रच दिया है।

मौके पर नप अध्यक्ष पिकी केशरी, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र सिन्हा आदि ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व नपं अध्यक्ष अनीता दत्त, वार्ड पार्षद रश्मि सिन्हा, विनोद बघेल, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुनील कुमार, आरइओ के कार्यपालक अभियंता धर्मेंद्र सिंह, चंद्रचूड़ सिंह, पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार, जेई सिकंदर कुमार, जया कुमारी, झामुमो महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अंजली गुप्ता, आशुतोष पांडेय, नवीन तिवारी सहित सभी वार्ड पार्षद, प्रतिनिधि व काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

- इन योजनाओं का किया गया शिलान्यास:

एनएच 75 से डीसी, डीडीसी, एसडीएम आवास एवं स्टाफ क्वार्टर तक, एनएच 75 से समाहरणालय तक, एनएच 75 से बालिका उच्च विद्यालय होते हुए गढ़देवी मंदिर एवं सरस्वती नदी से बाजार समिति तक, मिनी बस स्टैंड दानरो नदी के पुल से एनएच 75 तक, मारुति शोरूम से नवादा मोड़ भाया बिशुनपुर तक, एनएच 75 से चिनियां पथ तथा एनएच 75 सहिजना मोड़ लक्ष्मी मार्केट से करमडीह पुल तक की सड़क शामिल है। साथ ही बालिका मध्य विद्यालय के प्रांगण में दो कमरों का पहले तल्ले का निर्माण, सरकारी बालिका मध्य विद्यालय का मरम्मति व जीर्णोद्धार कार्य, आरके गोविद जमा दो उच्च विद्यालय गढ़वा का मरम्मति एवं जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया गया। जबकि चिनियां रोड मुख्य पथ नहर चौक से सहिजना, पिपरा खुर्द दानरो नदी छठ घाट तक निर्मित पीसीसी पथ का उद्घाटन किया गया। इस दौरान जिले के तीन विद्यालयों का एक्सीलेंस ऑफ स्कूल के लिए चयन किया गया है। जिला मुख्यालय स्थित रामा साहू उच्च विद्यालय, राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय गढ़वा का चयन किया गया है। लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत से इन स्कूलों का जीर्णोद्धार एवं व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।