Jharkhand News: ड्रग इंस्पेक्टर के आने की लगी भनक तो मेडिकल दुकानदार शटर गिराकर हुए फरार, नहीं कर पाए जांच
ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि गढ़वा में छह माह से हैं। इस दौरान हम सभी प्रखंडों में जाकर मेडिकल दुकानों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को भवनाथपुर में निरीक्षण करने आए थे। यहां संचालित मेडिकल दुकानों का शटर गिरा होने के कारण सिर्फ दो दुकान का निरीक्षण किया गया है। जिन दुकानों का निरीक्षण किया गया उनमें अनुकूल मेडिकल एवं सद्भावना मेडिकल स्टोर खुला मिला।
संवाद सूत्र, भवनाथपुर (गढ़वा)। ड्रग इंस्पेक्टर चंदन कश्यप के भवनाथपुर में पहुंचने की भनक लगते ही मेडिकल दुकान संचालक दुकान को बंद कर चलते बनें। बता दें कि गुरुवार को गढ़वा जिले के ड्रग इंस्पेक्टर मेडिकल दुकान का निरीक्षण करने मंगलवार को भवनाथपुर पहुंचे थे।
उनके द्वारा अनुकूल मेडिकल दुकान का निरीक्षण किया जा रहा था। उनके द्वारा मेडिकल दुकान की जांच करने की खबर भवनाथपुर में संचालित मेडिकल दुकान के संचालकों को जैसे ही मिली वे अपने अपने दुकान को बंद कर धीरे से चलते बने।
ड्रग इंस्पेक्टर ने क्या कुछ कहा
ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि गढ़वा जिला में हमको आए छह माह हुए हैं। इस दौरान हम सभी प्रखंडों में जाकर मेडिकल दुकानों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में में मंगलवार को भवनाथपुर में निरीक्षण करने आए थे। यहां संचालित मेडिकल दुकानों का शटर गिरा होने के कारण सिर्फ दो दुकान का निरीक्षण किया गया है।जिन दुकानों का निरीक्षण किया गया उनमें भवनाथपुर के केतार रोड स्थित अनुकूल मेडिकल एवं सद्भावना मेडिकल स्टोर ही खुला मिला। शेष मेडिकल दुकानें बंद मिली। उन्होंने बताया कि मेडिकल दुकानों के निरीक्षण के दौरान कमी मिली है। इसके लिए रिपोर्ट बन गया है। विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान सद्भावना मेडिकल का प्रोपराइटर मेडिकल में नहीं थे, वे बनारस गए हुए थे। प्रोपराइटर नहीं रहने के बावजूद दुकान खुला है जो कि गलत है। बंद दुकानों के सवाल पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि दुकान बंद कर भाग जा रहे हैं, इसका मतलब है कि दुकान में कुछ त्रुटि है। सभी दुकानों को चिन्हित कर औचक निरीक्षण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: जल्लाद आशिक! पीट-पीटकर प्रेमिका को किया बेहोश, फिर ट्रेन की पटरी पर बॉडी रख कटने का करता रहा इंतजार; फिर जो हुआ...
ये भी पढ़ें: गोड्डा में 10वीं के छात्र ने फंदे से लटककर दे दी जान, प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की आशंका; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।ये भी पढ़ें: गोड्डा में 10वीं के छात्र ने फंदे से लटककर दे दी जान, प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की आशंका; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल