पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, रंका थाना प्रभारी को लगी गोली; दो को मार गिराने का दावा
Jharkhand News रंका थाना क्षेत्र के ढेंगुरा जंगल के समीप पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग की गई। नक्सलियों की तरफ से फायरिंग होने पर गोली रंका के थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा की कलाई में लगी जिससे हड्डी टूट गई। इस घटना के बाद पुलिस टीम उसे क्षेत्र में लगातार छापामारी कर रही है।
By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Mon, 18 Dec 2023 09:29 AM (IST)
जागरण संवाददाता, गढ़वा। रंका थाना क्षेत्र के ढेंगुरा जंगल के समीप रविवार की देर रात पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में रंका के थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा घायल हो गए।
उनकी बाईं कलाई में गोली लगी है। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
पुलिस को मिली थी नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना
जानकारी के अनुसार, ढेंगुरा एवं आसपास के इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस अभियान पर निकली थी। रंका एवं रमकंडा थाना क्षेत्र की पुलिस संयुक्त अभियान चला रही थी। रंका के थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा भी इस अभियान में शामिल थे।बताया गया कि रात के करीब 12 बजे पुलिस टीम जैसे ही ढेंगुरा के समीप पहुंची। वहां मौजूद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी पोजीशन लेकर जवाबी कार्रवाई शुरू की। इस दौरान एक गोली शंकर प्रसाद कुशवाहा के बाईं कलाई में लग गई।
छाती पर भी चलाई थी गोली
बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहना था। गोली उनके छाती पर लगी थी, इसके बाद वहां से रिटर्न होकर उनके बाईं कलाई में आर पार हो गई। इससे कलाई की हड्डी टूट गई और लगातार रक्तस्राव होने लगा। इस घटना के बाद थाना प्रभारी को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया।सदर अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी में मौजूद सर्जन डॉक्टर अमित कुमार ने घायल शंकर प्रसाद कुशवाहा का इलाज किया। सदर अस्पताल में उन्हें एक यूनिट बी पॉजिटिव ब्लड चढ़ाया गया। इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।