Move to Jagran APP

उपायुक्त ने विकास योजनाओं को समय से पूर्ण कराने का दिया निर्देश

संवाद सहयोगी गढ़वा उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में

By JagranEdited By: Updated: Thu, 27 May 2021 06:05 PM (IST)
Hero Image
उपायुक्त ने विकास योजनाओं को समय से पूर्ण कराने का दिया निर्देश

संवाद सहयोगी, गढ़वा : उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने विभागों में स्वीकृत विकास योजनाओं पर तेजी से कार्य करते हुए उसे पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण यदि कार्य प्रभावित हुआ है तो अब उसमें तेजी लाएं तथा योजनाओं को पूर्ण करते हुए उसका पूर्णता प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ व डीसी विपत्र जल्द से जल्द जिला विकास शाखा जमा कराएं। मौके पर उपायुक्त ने विभिन्न विभागों, भवन प्रमंडल, भूमि संरक्षण, कृषि विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, विशेष प्रमंडल, जल पथ प्रमंडल समेत अन्य विभाग के पदाधिकारियों से संचालित योजनाओं की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को 18 जनवरी 2021 को संपन्न जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) गढ़वा की बैठक में उठाए गए बिदुओं का अनुपालन प्रतिवेदन जिला विकास शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया। मौके पर उपायुक्त ने कोविड-19 वैक्सीनेशन पर चर्चा करते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी व कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल समेत अन्य विभाग के पदाधिकारियों से विभाग अंतर्गत कार्यरत कर्मियों को कोविड-19 का टीका दिलवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी अपने कार्यालय में कार्यरत कर्मियों से समन्वय स्थापित करते हुए ड्राइव चलाकर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लेने में उनकी मदद करें। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीडीपीओ से समन्वय बनाते हुए सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं को अपने परिवार तथा आस-पड़ोस के लोगों को कोविड-19 टीका लेने के लिए प्रेरित करने की बात कही।। वहीं कृषि पदाधिकारी कृषि मित्र तथा खाद- बीज व्यवसायियों को स्वयं तथा अपने परिवार को कोविड-19 का टीका दिलाने के लिए प्रेरित करने की अपील की। बैठक में उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त एसएन उपाध्याय, डीआरडीए निदेशक दिनेश सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा जिआउल अंसारी, जिला कृषि पदाधिकारी लक्ष्मण उरांव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार समेत विभिन्न विभगाों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।