Move to Jagran APP

रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज नहीं होने से आवागमन में हो रही है परेशानी

रमना -फोटो -रमना मंझिआव मुख्य पथ पर रेलवे फाटक पर लगा जाम -गढ़वा रोड़ चोपन रेलखंड पर रमना मझींआव मुख्य पथ पर रमना रेलवे लाईन पर ओभर ब्रिज नहीं रहने से रेलवे फाटक पर दिनभर जाम की स्थिति रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा अरसे से रेल फाटक पर ओवरब्रिज की मांग पूरी नहीं करने से लोगों में रोष है7गौरतलब है कि रमना मझींआव मुख्य पथ के बीच से गुजरी गढ़वा रोड़ चोपन रेलखंड गुजरी है ऐसे मे युक्त पथ से प्रतिदिन हजारों वाहन मंझिआव होते बिहार के औरंगाबाद रोहतास आदी स्थानों को जाती है जबकि उतनी ही वाहन रमना डंडई धुरकी होते छतिसगढ़ के कई इलाकों को जाती है 7जबकि रेलमार्ग से रोजाना तकरीबन दर्जन भर पैसेंजर ट्रेनों के साथ मालगाडिय़ों के गुजरने से पुरे दिन करीब हर आधा-पौने घण्टे में एक बार फाटक बंद होता है7रेल फाटकों के बंद होने की स्थिति में दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग जाती है तथ

By JagranEdited By: Updated: Thu, 30 May 2019 06:35 AM (IST)
Hero Image
रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज नहीं होने से आवागमन में हो रही है परेशानी

रमना: गढ़वा रोड-चोपन रेलखंड पर रमना-मझिआंव मुख्य पथ पर रमना रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज नहीं रहने से रेलवे फाटक पर लगभग हर समय जाम की स्थिति रहने से लोगों को परेशानी होती है। अरसे से रेल फाटक पर ओवरब्रिज की मांग पूरी नहीं करने से लोगों में रो व्याप्त है। गौरतलब हो कि रमना-मझिआंव मुख्य पथ के बीच से गुजरी गढ़वा रोड-चोपन रेलखंड गुजरी है। ऐसे में उक्त पथ से प्रतिदिन बड़ी संख्या में छोटे तथा बड़े वाहन मझिआंव होते बिहार के औरंगाबाद, रोहतास आदि स्थानों को जाती है जबकि उतनी ही वाहन रमना, डंडई, धुरकी होते छत्तीसगढ़ के कई इलाकों को जाती है। जबकि इस रेलमार्ग से रोजाना तकरीबन आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनों के साथ मालगाडि़यों के गुजरने से पूरे दिन करीब हर आधा-पौने घंटे में एक बार फाटक बंद होता है। रेल फाटकों के बंद होने की स्थिति में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है तथा जाम में फंसे वाहनों से यातायात सामान्य होने में आधा घंटा लग जाता है। ऐसी हालत में दिनभर फाटक के जाम से लोगों की पीड़ा का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। दिनभर जाम रहने से दुपहिया वाहन चालक व पैदल राहगीर ट्रेन गुजरने का इंतजार नहीं करते। ऐसी स्थिति में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि कई स्थानों पर रेल फाटकों पर जाम की स्थिति कम करने के लिए अंडर ब्रिज का निर्माण हुआ है। परंतु मुख्य पथ पर ओवरब्रिज का निर्माण नहीं होने से लोगों को परेशानी झेलना पड़ रहा है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें