Move to Jagran APP

Jharkhand News: 9 करोड़ की चल-अचल संपत्ति, फिर भी मंत्री मिथिलेश ठाकुर के पास नहीं है अपनी कोई गाड़ी; यहां देखें ब्योरा

झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। गढ़वा से झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर के पास 5.11 करोड़ की चल और 4 करोड़ की अचल संपत्ति है। भवनाथपुर से झामुमो प्रत्याशी अनंत प्रताप देव 13.50 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं जबकि पांकी से भाजपा प्रत्याशी डॉ. शशिभूषण मेहता 20.50 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 22 Oct 2024 10:29 AM (IST)
Hero Image
मंत्री मिथिलेश ठाकुर के पास नहीं है अपना कोई वाहन

संवाद सूत्र, गढ़वा। राज्य सरकार के मंत्री एवं गढ़वा के झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर से भवनाथपुर के झामुमो प्रत्याशी अनंत प्रताप देव तथा पांकी के भाजपा प्रत्याशी डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता अधिक अमीर हैं।

नामांकन के दौरान मिथिलेश कुमार ठाकुर की ओर से जारी संपत्ति संबंधी शपथपत्र के अनुसार, उनके पास 5.11 करोड़ की चल एवं चार करोड़ की अचल संपति है।

वहीं, भवनाथपुर से झामुमो प्रत्याशी अनंत प्रताप देव 13 करोड़ 50 लाख 60 हजार रुपये तथा उनकी पत्नी 3 करोड़ 47 लाख 7 हजार रुपये की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं।

मिथिलेश ठाकुर के पास चार करोड़ की अचल संपत्ति

वहीं, पांकी विधानसभा भाजपा प्रत्याशी कुशवाहा डॉ. शशिभूषण मेहता 20 करोड़ 50 लाख की चल-अचल संपति के मालिक हैं। मिथिलेश कुमार ठाकुर के पास 5.11 करोड़ की चल संपति है। उनके पास अपना कोई वाहन नहीं है। वहीं, मिथिलेश ठाकुर के पास चार करोड़ की अचल संपत्ति है।

एक करोड़ पांच लाख की अचल संपत्ति उनकी पत्नी के पास है। उनके पास भी वाहन नहीं है। इसके अलावा उनपर एक करोड़ नौ लाख का कर्ज है। इस वर्ष उन्होंने 52 लाख रुपये का आयकर जमा किया है। मिथिलेश के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर दो मामले दर्ज हैं।

इनमें एक मामला मेराल थाना में वर्ष 2019 में एवं एक गढ़वा थाना में वर्ष 2024 में दर्ज हुआ है। मेराल थाना में दर्ज केस एमपी/एमलए कोर्ट डॉलटनगंज में विचारधीन है, जबकि दूसरा मामला सीजेएम गढ़वा के न्यायालय में विचाराधीन है।

उन्होंने शपथ पत्र में अपने पास चल संपत्ति पांच करोड़ 11 लाख 28 हजार रुपये तथा पत्नी चंचला ठाकुर के पास तीन करोड़ सात लाख रुपये संपत्ति बताई है।

अनंत प्रताप देव के बैंक में 74,000 रुपये जमा

उधर, भवनाथपुर से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी अनंत प्रताप देव 13 करोड़ 50 लाख 60 हजार रुपये तथा उनकी पत्नी 3 करोड़ 47 लाख 7 हजार रुपये की चल-अचल संपत्ति की मालिक हैं, जबकि आश्रित के पास बैंक में 74,000 रुपये जमा हैं।

अनंत प्रताप देव के पास नकद दो लाख रुपये हैं, जबकि बैंक में 10 लाख 60 हजार रुपये जमा हैं। उनके पास 30 लाख रुपये के पांच वाहन हैं, वहीं 80 लाख रुपये का सोना व हीरा है, जबकि लाकर विवाद में है, जो न्यायालय में विचाराधीन है।

वहीं, पत्नी के पास एक लाख रुपये नकद व एक करोड़ 26 लाख 7000 रुपये बैंक में जमा हैं। 12 लाख रुपये का एक वाहन है। पत्नी के पास 25 लाख रुपये का सोना व डॉयमंड है। पत्नी के पास एक करोड़ 80 लाख रुपये की अचल संपत्ति है।

यह भी पढ़ें-

टिकट वितरण के बाद BJP में बढ़ी अफरा-तफरी, स्थिति संभालने के लिए पार्टी ने इस नेता को भेजा झारखंड

JMM में शामिल होने के बाद लुइस मरांडी का आया रिएक्शन, बता दी BJP की अंदर की बात; सियासत तेज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।