झारखंड में मतांतरण कराने बिहार और आंध्र प्रदेश से पहुंची पूरी टीम, स्थानीय लोगों ने किया पुलिस के हवाले
झारखंड में ईसाई मिशनरियों द्वारा मतांतरण का खेल खेला जा रहा है। मतांतरण कराने आंध्र प्रदेश व बिहार से ईसाई मिशनरियों से जुड़े डेढ़ दर्जन लोग आए हैं जिन्हें बुधवार को पकड़ लिया गया। हालांकि इनका सरगना अभी भी पहुंच के बाहर है।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 14 Jun 2023 03:43 PM (IST)
जागरण संवाददाता, गढ़वा। ईसाई मिशनरियों द्वारा राज्य में मतांतरण का खेल खेला जा रहा है। ईसाई धर्म के प्रचार एवं इससे संबंधित पुस्तंके बांटने के नाम पर मिशनरियों से जुड़े लोग टीम बनाकर भोले-भाले लोगों को ईसाई धर्म में मतांतरित होने के लिए राजी कर रहे हैं।
मतांतरण कराने आंध्र प्रदेश और बिहार से गढ़वा पहुंचे लोग
ऐसे ही मतांतरण कराने आंध्र प्रदेश व बिहार से आए ईसाई मिशनरियों से जुड़े डेढ़ दर्जन लोगों को बुधवार की सुबह गढ़वा शहर के टंडवा मोहल्ले के लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि गढ़वा में ईसाई मिशनरियों से जुड़े करीब 60 लोग मतांतरण कराने दूसरे राज्यों से पहुंचे हैं। ये अलग-अलग टीम बनाकर शहर के आलग-अलग इलाकों में ठहरे हैं।
प्रलोभन की आड़ में मतांतरण का चल रहा महाअभियान
इस टीम में महिलाएं भी शामिल हैं। पकड़े गए लोगों में से एक जी राजू नामक व्यक्ति खुद को सीआरपीएफ का जवान बता रहा है। उसने उत्तर प्रदेश के रामपुर में ड्यूटी होने की बात कही है। इनके पास से बड़ी मात्रा में यीशु मसीह से संबंधित धार्मिक पुस्तकें बरामद की गई हैं।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है तथा फिलहाल कुछ भी कहने से परहेज कर रही है। वहीं, गढ़वा शहर के टंडवा मोहल्ले के करीब ढाई दर्जन ग्रामीणों ने गढ़वा थाना में आवेदन देकर पकड़े गए लोगों पर जागरूकता एवं टीकाकरण महाअभियान की आड़ में प्रलोभन तथा भय दिखाकर मतांतरण कराने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी करने का अनुरोध किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।