विशुनपुरा में दुकान से चोरी गए 15 में 12 मोबाइल बरामद, तीन नाबालिग धराए
संवाद सूत्र श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) विशुनपुरा थाने के विशुनपुरा बाजार में गत 5 फरवरी
By JagranEdited By: Updated: Mon, 14 Feb 2022 06:11 PM (IST)
संवाद सूत्र, श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): विशुनपुरा थाने के विशुनपुरा बाजार में गत 5 फरवरी की रात प्रशांत गुप्ता की मोबाइल दुकान से चोरी हुए 15 मोबाइल में 12 मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया है। चोरी की घटना में शामिल तीन नाबालिग बच्चों को भी पकड़ा गया है। तीनों नाबालिग बच्चों को बाल सुधार गृह में भेजा गया है। यह जानकारी सोमवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी ने एक प्रेस बयान जारी कर दी है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया है कि गत 6 फरवरी को विशुनपुरा बाजार में प्रशांत गुप्ता पिता डा. श्याम लाल गुप्ता के मोबाइल दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा छत का फाइबर सीटा खोलकर दुकान के अंदर घुसकर 15 मोबाइल एवं नगद रुपये चोरी कर लिया गया था। प्रशांत गुप्ता के आवेदन पर विशुनपुरा थाना कांड संख्या 7/22 दिनांक 6 फरवरी 22, धारा 379, 461 व 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में चोरी की घटना में संलिप्त कृष्ण मुरारी मेहता उर्फ कृष्णा मेहता पिता रामस्वरूप मेहता ग्राम अमहर व विशुनपुरा गांव निवासी राहुल कुमार गुप्ता दोनों थाना विशुनपुरा के पास से चोरी गया विवो कंपनी के दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर गत 12 फरवरी को ही न्यायिक हिरासत में गढ़वा जेल भेज दिया गया है। इस चोरी की घटना में संलिप्त तीन नाबालिग बच्चों के पास से चोरी का 1-1 मोबाइल बरामद किया गया है। चोरों के द्वारा पकड़े जाने के भय से 7 मोबाइल को ग्राम करचा से पातागड़ा जाने वाले मार्ग पर इमकलिया बगीचा के पास रास्ते के किनारे फेंका गया था। जिसे बरामद कर लिया गया है। इस कांड में संलिप्त तीन नाबालिग बच्चों ने स्वीकारोक्ति बयान में अपना-अपना अपराध स्वीकार किया है। घटना में मुख्य चोर के रूप में कृष्णा मेहता की अहम भूमिका रही है। छापेमारी दल में विशनपुरा थाना प्रभारी बुधराम सामद, पुअनि निमिर हेस्सा, सअनि शंकरानंद सरस, हवलदार जयनाथ मांझी, हवलदार त्रिलोचन महतो, आरक्षी धनंजय कुमार शुक्ला, राकेश दास, मनोज पांडेय व शिवशंकर मिश्रा शामिल थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।