Giridih में दुष्कर्म के बाद कुएं में फेंकी गई 15 साल की नाबालिग, हिलने-डुलने तक की नहीं थी ताकत, आखिर में मौत
15 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी करने के बाद दुष्कर्मियों ने उसे कुएं में फेंक दिया ताकि उनके खिलाफ सारे सबूत मिट जाए। बच्ची की मौत से इलाके में माहौल गमगीन है। पुलिस ने की एक की गिरफ्तारी।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Mon, 29 May 2023 05:48 PM (IST)
संवाद सहयोगी, बिरनी (गिरिडीह)। बिरनी थाना क्षेत्र के वेदापहरी की 15 वर्षीय मैट्रिक की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद उसे कुएं में फेंक दिया गया। सुबह बच्ची को जब तक अस्पताल ले जाते, तब तक उसका दम टूट चुका था।
दुष्कर्म के सबूत मिटाने के लिए लड़की को कुएं में फेंका
पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है। छात्रा के पिता के मुताबिक, सामूहिक दुष्कर्म के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए हत्या की नीयत से उसे कुएं में डाला गया है। सोमवार अलसुबह करीब दो बजे से 15 वर्षीय छात्रा अपने घर से गायब थी। सुबह करीब आठ बजे घर से दो किलोमीटर दूरी पश्चिम दिशा में थोरिया-गजोडीह के एक कुएं से बेहोशी की हालत में वह मिली।
नाबालिग के शरीर पर कपड़े फटे हुए
ग्रामीणों ने उसे कुएं में देखा तो हल्ला किया। लोगों की भीड़ जमा हो गई। मानवता को देखते हुए थोरिया के एक पारा शिक्षक हातिम अंसारी ने कुएं में कूद कर उसे बेहोशी की हालत में बाहर निकाला। वेदापहरी के एक व्यक्ति की पुत्री के रूप में उसकी पहचान हुई। नाबालिग बच्ची का पैर काम नहीं कर रहा था व कपड़े फटे हुए थे। ग्रामीणों ने उसके स्वजन को इसकी सूचना दी।अस्पताल ले जाने के रास्ते तोड़ा दम
स्वजन घटनास्थल पर पहुंच बेहोशी की हालत में इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद स्वजन उसे घर ले गए। घटना की सूचना बिरनी थाना पुलिस को दे दी गई।सूचना पर पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह व एएसआइ इलियास बागे पुलिस दल के साथ वहां पहुंचे व स्वजनों से घटना की जानकारी ली।
पुलिस कुएं के पास पहुंच उसकी जांच की और शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह ले गई। मृतक छात्रा के घर पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।