अनजान संग आंख मिलाने से पहले सावधान! गिरिडीह में हिप्नोटाइज कर महिला से आठ लाख की ठगी, पल भर में बदमाश ले भागे गहने
झारखंड के गिरिडीह जिले में एक महिला संग लगभग आठ लाख रुपये की ठगी की गई है। इस बार बदमाशों ने डरा-धमकाकर नहीं बल्कि हिप्नोटाइज विधि से ठगी की है। पहले महिला से उनके बच्चाें पर संकट मंडरा रहा है जैसी बातें की फिर उनका विश्वास जीतकर उन्हें सम्मोहित कर सारे गहने उतरवा लिए और फिर बदमाश फरार हो गए।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Tue, 10 Oct 2023 12:00 PM (IST)
जासं, गिरिडीह। शहर के काली मंडा मार्ग पर यूनियन बैंक की शाखा के पास बैठे ठगों ने भविष्य में आने वाले संकट का डर दिखाकर महिला हंसा भरतिया से लगभग आठ लाख रुपये के सोने-हीरे के आभूषण लेकर फरार हो गए।
एक-एक कर सारे गहने खुलवा लिए ठग
भुक्तभोगी दर्जी मोहल्ला की है। उनके पिता शंभु दयाल केडिया प्रसिद्ध तबला वादक हैं। रविवार शाम की घटना की प्राथमिकी हंसा भरतिया के पुत्र नीलकमल भरतिया ने सोमवार शाम में कराई।
ठगों ने गले से एक सोने की चेन, हीरा जड़ित सोने के दो कंगन, हीरे और सोने की अंगूठी खुलवा ली। फिर बाइक पर सवार होकर भाग निकले। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धोखेबाजों को तलाश रही है।
कष्टों से मुक्ति दिलाने के नाम पर ठगी
प्राथमिकी के अनुसार, ठगों ने महिला से कहा कि उनके बच्चों पर बड़ा संकट आने वाला है। देवी-देवताओं से माफी मांगने और आने वाले कष्टों से मुक्ति दिलाने का दावा कर झांसे में लिया।
फिर इससे बचने के लिए अनुष्ठान कराने को कहा। सादे कपड़े पहने धोखेबाजों ने अपने साथी को ही दिखाकर कहा कि इसे भी हमने ही कष्टों से मुक्ति दिलाई है। इससे महिला को विश्वास हो गया।
यह भी पढ़ें: खुद स्वास्थ्य मंत्री के बुलावे पर भी नहीं आई एम्बुलेंस, सोचिए क्या होगा आम आदमी का हाल! सरकार ने देखी हकीकत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।