डुमरी उपचुनाव : ओवैसी की सभा में लगे देश विरोधी नारे; केस दर्ज, कहा- झारखंड में मुसलमानों पर हो रहा जुल्म
Asaduddin Owaisi Rally झारखंड में डुमरी विधानसभा के लिए पांच सितंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार तेज है। बुधवार को केबी हाईस्कूल मैदान में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एआईएमआईएम प्रत्याशी मौलाना मोबिन रिजवी के पक्ष में सभा को संबोधित किया। यहां देश विरोधी नारे लगाए जाने पर केस दर्ज हो गया है।
By Edited By: Yogesh SahuUpdated: Thu, 31 Aug 2023 10:31 AM (IST)
जागरण संवाददाता, गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिला स्थित डुमरी विधानसभा के लिए पांच सितंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार तेज है।
इसी कड़ी में बुधवार को केबी हाईस्कूल मैदान में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एआईएमआईएम प्रत्याशी मौलाना मोबिन रिजवी के पक्ष में सभा को संबोधित किया। उन्होंने झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला।
इस बीच ओवैसी के समर्थकों बीच से देश विरोधी नारे लगे। इसका वीडियो पूरे क्षेत्र में प्रसारित हो रहा है, इसमें विवादित नारे स्पष्ट सुनाई दे रहे हैं।
बहरहाल, जिला प्रशासन तक इसकी शिकायत पहुंच गई है। इस मामले में डुमरी के एसडीएम सहजाद परवेज ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। मामला सही पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।गिरिडीह के उपायुक्त (डीसी) नमन प्रियेश लाकड़ा (Naman Priyesh Lakra) ने बताया कि एआईएमआईएम उम्मीदवार (AIMIM Candidate) अब्दुल मोबिन रिजवी, कार्यक्रम के आयोजक मुजफ्फर हसन नूरानी और अन्य के खिलाफ डुमरी पुलिस स्टेशन में देश विरोधी नारे लगाए जाने के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एनडीए और आईएनडीआईए पर हमलावर रहे ओवैसी
इधर, ओवैसी पूरी चुनावी सभा के दौरान एनडीए व आईएनडीआईए (NDA And I.N.D.I.A) पर हमलावर रहे। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है। यहां मुसलमानों पर माबलिंचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भूल गए कि अशफाक और शमशाद की मौत उनके शासन में ही हुई है। झारखंड में सेकुलर सरकार होते हुए भी मुसलमानों पर जुल्म हो रहे हैं।झारखंड को 5165 करोड़ रुपये खनिज के रायल्टी से मिले, फिर राज्य गरीब कैसे हुआ। राज्य सरकार डुमरी में कारखाना खोलती तो यहां के लोग दिल्ली, मुंबई नहीं जाते।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।