Jharkhand News: होली से पहले जहरीली शराब का धंधा तेज, 500 लीटर के साथ 2 गिरफ्तार; जुगाड़ देख हैरान हो जाएंगे आप
होली से पहले गिरिडीह में नकली और जहरीली शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। बुधवार को उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कार में लदी पांच सौ लीटर नकली अंग्रेजी शराब समेत विभिन्न कंपनियों के रैपर पैक करने के लिए डिब्बे आदि जब्त किए। जब्त शराब के साथ दो लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
जागरण संवाददाता, गिरिडीह। होली से पहले गिरिडीह में नकली और जहरीली शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। बुधवार को उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कार में लदी पांच सौ लीटर नकली अंग्रेजी शराब समेत विभिन्न कंपनियों के रैपर, पैक करने के लिए डिब्बे आदि जब्त किए। जब्त शराब के साथ दो लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
राजधनवार से बगोदर ले जाई जा रही थी अवैध शराब
कार में 11 बड़े जार में लदी शराब को तस्कर राजधनवार से बगोदर ले जा रहे थे। वहां इसकी पैकेजिंग कर इसे दुकानों में सप्लाई किया जाना था। छापेमारी दल में शामिल उत्पाद विभाग के एएसआइ मनीष कुमार ने बताया कि राजधनवार निवासी रंजीत साव के ठिकानों पर इस नकली शराब को तैयार कर कार में भरकर बगोदर ले जाया जा रहा था।
सूचना के आधार पर टीम ने तस्करों की कार को पकड़ने का प्रयास किया तो ये पुलिस के दो वाहनों में टक्कर मारकर भागने लगे। खदेड़कर इन्हें राजधनवार से आगे बरमसिया के पास पकड़ा गया। शराब व कार समेत पकड़े गए दोनों आरोपितों को गिरिडीह लाया गया।
गिरफ्तार आरोपितों में खूबलाल महतो और दिनेश महतो उर्फ दिनेश लंगड़ा शामिल हैं। दोनों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। जब्त कार दिनेश महतो के नाम पर रजिस्टर्ड है।
इसी साल जनवरी में खरीदी गई थी कार
नकली शराब की तस्करी में जिस कार (जेएच 10सीयू 3495) का इस्तेमाल किया जा रहा था, वह इसी वर्ष जनवरी महीने में खरीदी गई थी। बगोदर से फाइनांस करवाकर खरीदी गई इस नई कार को नकली शराब ढोने में उपयोग किया जा रहा था, ताकि किसी को संदेह ना हो।दो सप्ताह पहले भी जब्त की गई थी नई कार
दो सप्ताह पहले भी डुमरी से नकली शराब की तस्करी में इस्तेमाल हो रही एक नई कार (जेएच 10सीयू 7762) को उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त किया था। दिसंबर 2023 में धनबाद से इस कार का निबंधन हुआ है। जब्त की गईं दोनों गाड़ियां ह्यूंडै कंपनी की वेन्यू हैं।
दोनों गाड़ियों का मॉडल बिल्कुल एक ही है। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तस्कर इस मंशा से नई गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे कि पुलिस और दूसरे लोगों को आसानी से चकमा दिया जा सके, लेकिन उनकी यह रणनीति विफल हो रही है।
Jharkhand Crime: सनकी बेटा ने पिता की गला रेत कर दी हत्या, बचाव में आए पत्नी-बेटी पर भी किया वार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।लोगों से जागरूकता की अपील
बुधवार को की गई कार्रवाई में एएसआइ मनीष कुमार व एएसआइ महेंद्र देवगन समेत विभाग के अन्य जवान शामिल थे। विभाग के अधिकारियों ने त्योहारों के इस मौसम में लोगों से जागरूकता की अपील की, ताकि नकली शराब के जहर से बच सकें और सेहत को कोई नुकसान ना हो। ये भी पढ़ें- Champai Soren का छात्रों को एक और बड़ा तोहफा, करोड़ों की लागत से यहां बनेगा कॉलेज; मिलेंगी टॉप क्लास सुविधाएंJharkhand Crime: सनकी बेटा ने पिता की गला रेत कर दी हत्या, बचाव में आए पत्नी-बेटी पर भी किया वार