चंपई सरकार की वजह से अब बराकर नदी पर बनेगा पुल, बिरनी में सड़क को लेकर भी ले लिया बड़ा फैसला
बिरनी के बिराजपुर-पलौंजिया से लेकर सरिया के खेसखरी तक यानी करीब 23 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण को लेकर चंपई सोरेन की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। साथ ही बराकर नदी पर पुल बनाने की भी बात कह दी है। इससे ग्रामीण बेहद खुश है क्योंकि यह उनकी लंबे समय से मांग थी। ग्रामीणों ने नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन समेत बगोदर विधायक विनोद सिंह को बधाई दी है
इस सड़क के बनने से कई हैं फायदें
बगोदर में बह रही है विकास की गंगा
क्या कहते हैं ग्रामीण
यह सड़क काफी उपयोगी का था। बराकर नदी पर पुल नही था। और तो और सड़क की सालों से मांग थी। ग्रामीणों की मांग साकार हुई :इजरायल अंसारी
यह भी पढ़ें: Champai Cabinet Meeting: चंपई सोरेन कैबिनेट की कल फिर होगी बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर यह भी पढ़ें: 'सुसाइड फैक्ट्री' कोटा में फिर दहशत: JEE में कम नंबर आने पर फांसी के फंदे से झूला रांची का छात्र, दो साल से कर रहा था तैयारीमुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने जनता की भावना को देखते इस सड़क चौड़ीकरण के लिए कैबिनेट में पारित कर उपलब्धि दिया है। यह सड़क बहुत ही उपयोगी है। यह बिरनी के लिए नही बल्कि राज्य हित मे हुआ है। इन्होंने मुख्यमंत्री समेत जनप्रतिननिधियों को बधाई दी है: मंजूर अंसारी
यह सड़क बनने से राज्य से लेकर दूसरे राज्य हित मे होगा। सड़क व पुल बनाने की मांग जनता उठाते रहे थे। सरकार व जनप्रतिनिधियों ने मांग को पूरा किया किया है: विनोद यादव।