Move to Jagran APP

Giridih Election 2024 : गिरिडीह में आज शाम पांच बजे के बाद से नहीं बिकेगी शराब, इन जिलों में भी बंद रहेगा ठेका

Election in Giridih लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर छठे चरण में होने वाले मतदान से पूर्व गुरुवार की शाम पांच बजे से गिरिडीह में शराब की बिक्री बंद हो जाएगी। गिरिडीह में आज शाम पांच बजे के बाद से अगले 48 घंटे के लिए पूर्ण रूप से शराबबंदी रहेगी। इसके अलावा हजारीबाग धनबाद बोकारो और जामताड़ा में भी शराब दुकानें बंद रहेंगी।

By Jagran News Edited By: Arijita Sen Updated: Thu, 23 May 2024 12:04 PM (IST)
Hero Image
गिरिडीह में चुनाव के मद्देनजर आज शाम पांच बजे से ड्राई डे
जागरण संवाददाता, गिरिडीह। Election in Giridih : छठें चरण के मतदान को लेकर गुरुवार को शाम पांच बजे से गिरिडीह में ड्राई डे लागू हो जाएगा। भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, 25 मई को मतदान की समाप्ति तक यह आदेश लागू रहेगा।

गिरिडीह में आज शाम पांच बजे से पूर्ण रूप से शराबबंदी

जिले के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि मतदान को लेकर गिरिडीह में 23 में की शाम 5:00 बजे के बाद से अगले 48 घंटे के लिए पूर्ण रूप से शराबबंदी रहेगी। इस दौरान किसी भी दुकान, होटल, रेस्टोरेंट या क्लब में शराब एवं मादक पदार्थों की बिक्री नहीं की जा सकेगी।

इन जिलों में भी शराब की दुकानें रहेंगी बंद

गिरिडीह के सीमावर्ती जिले हजारीबाग, धनबाद, बोकारो और जामताड़ा में भी शराब दुकानें बंद रहेंगी। वहीं छठे चरण में देवघर में शराब बंदी का आदेश लागू नहीं है।

इधर, सातवें चरण में गिरिडीह के पड़ोसी जिले देवघर में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी गिरिडीह में 31 मई और 1 जून को शराब की बिक्री पर रोक रहेगी। वहीं इसके बाद 4 जून को मतगणना के दिन भी जिले में ड्राई डे घोषित है।

ये भी पढ़ें:

इरफान अंसारी पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप, BJP कार्यकर्ता ने कराया केस दर्ज; पढ़ें पूरा मामला

'मोदी का नाम सुन थर-थर कांपते हैं आतंकी', जमशेदपुर में गरजे Tejashwi Surya, I.N.D.I.A को बता डाला खंडहरों का ठेकेदार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।