झारखंड के इस जिले की बदल जाएगी सूरत! करोड़ों की लागत से बनेगा पुल; चंपई सोरेन सरकार ने दी हरी झंडी
मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बिरनी में इरगा नदी के मल्हो-जमडीहा घाट पर सात करोड़ 76 लाख छह हजार एक रुपये की लागत से वृहत पुल निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। गौरतलब है कि इस पुल के निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। बगोदर विधायक विनोद सिंह की पहल पर सरकार ने इस पुल के निर्माण को मंजूरी दी।
क्या कहते हैं मुखिया
पुल निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति से पंचायतवासियों को बहुत बड़ा तोहफा मिला है। इस पुल का निर्माण होने के बाद ग्रामीणों को भरकट्टा ओपी व कोडरमा-कोवाड़ मुख्यमार्ग पर जाने में काफी सुविधा होगी।- गुणवती देवी, मुखिया, गादी पंचायत
यह पुल बनने से केवल जमडीहा व मल्हो के ग्रामीणों को ही नहीं, बल्कि पंचायत के दर्जनाधिक गांव व अन्य प्रखंड से लेकर जिलेवासियों को सुविधा मिलेगी। काफी समय से यह मांग की जा रही थी। ग्रामीण की मांग अब पूरी हुई है।- अजय सिंह, समाजसेवी, जमडीहा
पुल की स्वीकृति मिलने पर सबसे पहले जनप्रतिनिधियों को बधाई दी। बगोदर विधायक के प्रयास से इस पुल के निर्माण की स्वीकृति मिली है। पुल बनने से दर्जनाधिक पंचायत व गांवो के ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी।- विक्रम आनंद राय, समाजसेवी, पेशम पंचायत
ये भी पढ़ें: असमंजस में चंपई सरकार! खुलकर नहीं बोल रहे कांग्रेस विधायक, खरगे से मुलाकात के बाद तस्वीरें होंगी साफ