Move to Jagran APP

Jharkhand News: 47 लाख रुपये की धोखाधड़ी... फिनो बैंक मैनेजर ने दर्ज कराई प्राथमिकी, ऐसे हुआ फ्रॉड

फिनो पेमेंट्स बैंक के शाखा प्रबंधक उमेश कुमार पंडित ने बैंक के चार मर्चेंट पर कंपनी के साथ धोखाधड़ी करके राशि डकारने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें जमुआ थाना क्षेत्र के गादी चुंगलो गांवा निवासी मालती देवी ललित मंडल व रामचंद्र मंडल तथा बगोदर थाना क्षेत्र के देवरायडीह गांव निवासी चितरंजन कुमार सिंह शामिल हैं।

By Prabhat Kumar Sinha Edited By: Mukul KumarUpdated: Sun, 14 Jan 2024 12:19 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, गिरिडीह। न्यू बरगंडा कोर्ट रोड स्थित हर्ष प्लाजा में संचालित फिनो पेमेंट्स बैंक के शाखा प्रबंधक उमेश कुमार पंडित ने बेंक के चार मर्चेंट पर कंपनी के साथ धोखाधड़ी करके राशि डकारने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जिन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनमें जमुआ थाना क्षेत्र के गादी चुंगलो गांवा निवासी मालती देवी, ललित मंडल व रामचंद्र मंडल तथा बगोदर थाना क्षेत्र के देवरायडीह गांव निवासी चितरंजन कुमार सिंह शामिल हैं।

इन पर कुल 47 लाख 45 हजार 299 रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिक दर्ज कराकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।

छल कर कंपनी के नियमों का उल्लंघन

इनमें से मालती देवी ने दूसरे के खाते की राशि 19, 06, 303 रुपये, ललित मंडल ने 14,19,498 रुपये व रामचंद्र मंडल ने 14,19,498 रुपये को धोखे से अपने खाते में जमा कर लिया और बाद में उस कृत्य से बचने व बैंक को धोखा देने की नियत से उपरोक्त रकम को एक अन्य बैंक के खाते में हस्तांतरित कर दिया।

उन्होंने कहा कि उपराेक्त आरोपितों ने अपनी कृत्य व हरकत से कंपनी की छवि को धूमिल करने के साथ-साथ धोखाधड़ी करते हुए बैंक के साथ छल कर कंपनी के नियमों का उल्लंघन किया है। चारों ने एक सोची समझी साजिश के तहत एक राय होकिर इस धोखाधड़ी की करतूत को अंजाम दिया है।

ये धोखाधड़ी जून 2023 से लेकर अब तक की गई है। इसकी जानकारी एक खाताधारक की ओर से की गई शिकायत के बाद जांच कराने पर पूरा मामला सामने आया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अनुसंधान में जुटी है।

यह भी पढ़ें-

सेना के कब्जे वाली जमीन की अवैध खरीद-बिक्री का मामला... रांची के पूर्व उपायुक्त और कारोबारी की जमानत पर 19 जनवरी को होगी सुनवाई

Crime New: साइबर अपराधियों से हो जाएं सावधान, ठग के निशाने पर अब ये लोग; CID ने किया चौंका देने वाला खुलासा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।