लोकसभा चुनाव से पहले गिरिडीह की जनता को करोड़ों की सौगात, चंपई सोरेन के इस कदम से चमकेगी किस्मत!
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन डेयरी प्लांट समेत कई विकास योजनाओं की आधारशिला रखने गिरिडीह पहुंचे हुए हैं। उन्होंने यहां योगीटांड़ में 66.69 करोड़ की लागत से बनने वाले डेयरी प्लांट का उद्घान किया। आज झामुमो के 51वां स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर सरकार ने गिरिडीह को 586.91 करोड़ की करीब 156 योजनाओं का तोहफा दिया। उन्होंने इस दौरान कहा कि बीते दो सालों में झारखंड का विकास हुआ है। रिि
जागरण संवाददाता, गिरिडीह। झामुमो के 51वां स्थापना दिवस कार्यक्रम व 586.91 करोड़ की करीब 156 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने के लिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सोमवार को गिरिडीह पहुंचे।
सीएम को गॉर्ड ऑफ ऑनर
बोड़ो स्थित हवाई अड्डा में हेलिकॉप्टर से मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पहुंचे, जहां उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक शर्मा के अलावे बगोदर विधायक विनोद सिंह, पूर्व विधायक सरफराज अहमद, प्रो जय प्रकाश वर्मा, निजामउद्दीन अंसारी, जिलाध्यक्ष संजय सिंह सहित नेताओं ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान गिरिडीह पुलिस की ओर से मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ आनर दिया गया।
मुख्यमंत्री ने डेयरी प्लांट का किया उद्घाटन
बोड़ो हवाई अड्डा से मुख्यमंत्री का काफिला सीधे गिरिडीह योगीटांड़ पहुंचा। यहां कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के द्वारा 66.69 करोड़ की लागत से बनने वाले डेयरी प्लांट का शिलान्यास किया। करीब दस एकड़ भूमि पर डेयरी प्लांट बनाया। यहां से सीएम नगर भवन गए। वहां ऑनलाइन अन्य योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।गिरिडीह जिला अंतर्गत डेयरी प्लांट का शिलान्यास समारोह - LIVE https://t.co/oxYE4DxsVv
— Champai Soren (@ChampaiSoren) March 4, 2024
गरीबों के साथ चलती है हमारी सरकार: सीएम
सीएम ने इस दौरान कहा कि दो साल में झारखंड में काफी विकास हुआ है। शिक्षा जरूरी है। हमारी सरकार गरीबों के साथ चलने वाली है। सरकार गरीबों के बारे सोचती है। भाजपा ने राज्य में लंबे समय तक राज किया, लेकिन कुछ नहीं दिया। यहां की बुनियादी जरूरतों के बारे में भाजपा कुछ नही कहती है। हमारी सरकार बुनियादी जरूरतों को पूरा कर रही है। जो डबल इंजन की सरकार नहीं कर पाई वह हमारी सरकार कर रही है। हर गरीब परिवार के साथ हमारी सरकार है।
हेमंत की योजनाओं से परिवार लाभान्वित: चंपई
नगर भवन में समारोह को संबोधित करते हुए सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार 2019 के दिसंबर महीना में हेमंत बाबू के नेतृत्व में बनी। डबल इंजन सरकार ने झारखंड के हित में काम नहीं किया।यहां की खनिज संपदा पर उसकी नजर रही। झारखंड आंदोलन में भाजपा का कोई योगदान नहीं रहा। इस राज्य को सही दिशा में ले जाने के लिए हेमंत बाबू ने योजना बनाई। रोड में बहुत ज्यादा ध्यान दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के 15000 किमी रोड पर काम शुरू हो गया है।
हर परिवार के लिए रोटी, कपड़ा, मकान की बात शुरू की। पेंशन से सीमा हटाई गई। कानून बनाकर सभी को पेंशन देना शुरू किया गया। झारखंड के गांवों की स्थिति बहुत दयनीय है इसलिए हर परिवार को सर्वजन पेंशन योजना से लाभान्वित किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।