जंगल से बरामद लड़की की खोपड़ी से खुला खौफनाक सच, पिता और चाचा ने दादा के साथ मिलकर की थी हत्या; रातोंरात जला दी थी डेड बॉडी
गिरिडीह में बीए छात्रा की हत्या की उसके ही पिता चाचा और दादा ने मिलकर हत्या कर दी है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और तीनों ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है। लड़की की लगभग 25 दिन पहले हत्या की गई थी। जंगल से बाल खोपड़ी और कपड़े सहित कई अवशेष पुलिस ने बरामद किए हैं।
संवाद सहयोगी, बिरनी (गिरिडीह)। डबरसैनी-जोरासांख मुख्य मार्ग पर बिरनी के चरगो जंगल में टीसीबी से युवती के शव का अवशेष मिलने के मामले में खुलासा हो गया है। हिरासत में लिए गए तीन लोगों से पूछताछ के क्रम में पुलिस के समक्ष युवती की हत्या करने की बात स्वीकारी है।
पिता, चाचा और दादा भेजे गए जेल
भरकट्टा ओपी प्रभारी सुमंत प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है। आरोपितों में मृतका के पिता दिलीप राय उर्फ पिंटू, चाचा सियाराम राय व दादा परमानंद राय शामिल हैं। तीनों को स्वास्थ्य जांच करा कर न्यायिक हिरासत में सोमवार शाम को भेज दिया। वहां से तीनों को केंद्रीय जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने जुटाए खोपड़ी, बाल सहित अन्य अवशेष
जब्त शव का अवशेष हड्डी, खोपड़ी, बाल, कपड़ा को पुलिस जांच के लिए सदर अस्पताल ले गई। ओपी प्रभारी ने कहा कि एसपी व एसडीपीओ के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तार आरोपितों ने जुर्म कबूल किया है कि पुत्री की हत्या कर शव का रातोंरात अंतिम संस्कार कर दिया। शेष आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस जुटी हुई है। शीघ्र ही शेष आरोपितों की गिरफ्तारी होगी।
बिरनी के चरगो जंगल घटना स्थल पर जांच करते मजिस्टेड सीओ सरांश जैन व ओपी प्रभारी सुमंत प्रसाद।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।