JMM Foundation Day: कल्पना सोरेन के पॉलिटिकल करियर की आज होगी शुरुआत, फाउंडेशन डे को भव्य बनाने में जुटा JMM
सोमवार को गिरिडीह के झंडा मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा का 51वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा और झामुमो के लिए इस बार का आयोजन कई मायनों में अलग है। इस समारोह में पार्टी के मुखिया शिबू सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन में मौजूद नहीं होंगे। इसी आयोजन में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन अपने राजनीतिक जीवन शुरू करेंगी।
दीपक कुमार पाण्डेय, गिरिडीह। JMM 51st Foundation Day: झारखंड मुक्ति मोर्चा का 51वां स्थापना दिवस समारोह सोमवार को गिरिडीह के झंडा मैदान में मनाया जाएगा। झामुमो के लिए इस बार का आयोजन कई मायनों में अलग है।
कोरोना काल को छोड़, यह पहला ऐसा कार्यक्रम है, जब पार्टी के मुखिया शिबू सोरेन या पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemnat Soren) इस समारोह में मौजूद नहीं होंगे, लेकिन खास यह है कि इसी आयोजन से हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन (Kalpana Murmu Soren) अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करेंगी।
एक्स पर की घोषणा
रविवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर कल्पना ने हेमंत सोरेन के एक्स हैंडल पर खुद इसकी घोषणा की। इस संबंध में रविवार को अपने ससुर शिबू सोरेन और सास रूपी सोरेन से आशीर्वाद लेते हुए कल्पना ने एक्स हैंडल पर पोस्ट की।पोस्ट में उन्होंने लिखा कि आज अपने जन्मदिन और कल गिरिडीह में झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले आज झारखंड राज्य के निर्माता और झामुमो के माननीय अध्यक्ष आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी और मां से आशीर्वाद लिया। आज ही सुबह हेमंत जी से भी मुलाकात की।
पिता के बारे में ये लिखा
कल्पना ने लिखा है कि मेरे पिता भारतीय सेना में थे। वह सेना से रिटायर हो चुके हैं। पिताजी ने सेना में रहकर देश के दुश्मनों का डटकर सामना किया। बचपन से ही उन्होंने मुझमें बिना डरे सच के लिए संघर्ष करना और लड़ना भी सिखाया। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि झारखंडवासियों और झामुमो परिवार के असंख्य कर्मठ कार्यकर्ताओं की मांग पर कल से मैं सार्वजनिक जीवन की शुरुआत कर रही हूं।उन्होंने आगे लिखा कि जब तक हेमंत जी हम सभी के बीच नहीं आ जाते, तब तक मैं उनकी आवाज बनकर आप सभी के बीच उनके विचारों को आपसे साझा करती रहूंगी, आपकी सेवा करती रहूंगी। विश्वास है, जैसा स्नेह और आशीर्वाद आपने अपने बेटे और भाई हेमंत जी को दिया है, वैसा ही स्नेह और आशीर्वाद, मुझे यानी हेमंत जी की जीवन संगिनी को भी देंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।