Move to Jagran APP

करोड़पति बनने के चक्‍कर में बन रहे कंगाल, डुप्‍लीकेट लाटरी टिकट बेच मालामाल हो रहे कारोबारी, गरीब हुए बर्बाद

गिरिडीह में सिक्किम व नागालैंड के अवैध प्रतिबंधित लाटरी का कारोबार बगोदर में धड़ल्ले से चल रहा है और इसकी चपेट में अधिकतर गरीब लोग आ रहे हैं। उनका घर-परिवार इस लालच में उजड़ रहा है। इसका पूरा लाभ लाटरी कारो‍बारियों को मिल रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Mon, 29 May 2023 11:37 AM (IST)
Hero Image
गिरिडीह चल रहा में अवैध लॉटरी का गोरखधंधा।
संवाद सहयोगी, बगोदर (गिरिडीह)। इन दिनों सिक्किम व नागालैंड के अवैध प्रतिबंधित लाटरी का कारोबार बगोदर में धड़ल्ले से चल रहा है। बगोदर, औंरा आदि जगहों पर अवैध लाटरी की खरीद बिक्री जमकर हो रही है।करोड़ों रुपये की लाटरी निकलने की लालच में आम लोग इसका शिकार हो रहे हैं।

लाटरी के जरिए गरीबों के घर में डाला जा रहा है डाका

इसके झांसे में खासकर गरीब तबके, दिहाड़ी मजदूर, आटो चालक, खलासी, ठेला खोमचेवाले ज्‍यादा आ रहे हैं। ये दिनभर की गाढ़ी कमाई इसमें गंवा देते हैं। इस लाटरी से रोज कमाने खाने वाले दिहाड़ी मजदूरों का घर उजड़ रहा है या कहा जाए कि लाटरी के जरिए दिहाड़ी कमाई करने वाले के घरों में डाका डाला जा रहा है। जबकि इस करोबार से जुड़े लोग मालामाल हो रहे हैं।

बंगाल से मंगाए जा रहे सिक्किम व नागालैंड के लाटरी टिकट

लाटरी टिकट सिडिंकेट के माध्यम से बंगाल के आसनसोल से हर रोज सिक्किम व नागालैंड के लाटरी टिकट बडे़ पैमाने पर मंगवाए जाते हैं। इसके साथ ही बडे़ पैमाने पर डुप्लीकेट लाटरी टिकट की भी जमकर खरीद-ब्रिक्री होती है। डुप्लीकेट लाटरी टिकट धनबाद से बगोदर बड़ी खेप में पहुंचती है। इसे बगोदर, सरिया व औंरा में भी खपाया जाता है।

सुबह से ही लग जाती है टिकट खरीदने की होड़

रोज सुबह से ही लाटरी के टिकट की खरीद-ब्रिक्री शुरू हो जाती है। रोज दिन में तीन बार लाटरी का खेला होता है। इंटरनेट पर अपनी लाटरी का नतीजा निकालकर लोग किस्मत के फैसले देखते हैं। बगोदर बस पड़ाव में रोज शाम को लाटरी टिकट की खरीद-ब्रिक्री करनेवालों की भीड़ देखी जाती है।

हर दिन हो रहा लाखों का कारोबार

बताया जाता बगोदर में प्रतिदिन चार से पांच लाख की लाटरी का कारोबार होता है। किस्मत के भरोसे करोड़पति बनने की आस में फंसने वालों की संख्या तेजी से फैल रही है। धंधे में बगोदर इलाके के लोग 18 से 20 की संख्या में जुड़े हुए हैं। इसमें से तीन चार होलसेलर लाटरी टिकट वाले शामिल हैं।

बाज नहीं आ रहे अवैध लाटरी टिकट कारोबारी

प्रशासन की ओर से अवैध लाटरी टिकट कारोबारियों के खिलाफ फरवरी 2022 से कार्रवाई की जा चुकी है। इस कार्रवाई में बड़े पैमाने पर लाटरी टिकट, नकदी जब्त की गई थी। सिडिंकेट सदस्य की गिरफ्तारी भी हुई है। इसके बावजूद भी लााटरी टिकट बेचनेवाले सिडिंकेट के सदस्य अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और यह गोरखधंधा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।