Move to Jagran APP

धूमधाम से मनाई गई महाराज जरासंध की जयंती

गिरिडीह अखंड भारत के चक्रवती मगध सम्राट महाराज जरासंध की 5224 वीं जयंती जिला में विभिन्न

By JagranEdited By: Updated: Tue, 16 Nov 2021 09:04 PM (IST)
Hero Image
धूमधाम से मनाई गई महाराज जरासंध की जयंती

गिरिडीह : अखंड भारत के चक्रवती मगध सम्राट महाराज जरासंध की 5224 वीं जयंती जिला में विभिन्न जगहों पर धूमधाम से मनाई गई। जरासंध चौक में चंद्रवंशी युवा समाज के जिला संयोजक भीम चंद्रवंशी के नेतृत्व में युवाओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर उनको याद किया व मिठाइयां बांटी। समाज के युवाओं ने सभी को एकजुट होने का आह्वान किया। मौके पर मनोज चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना, गगन चंद्रवंशी, योगेन्द्र ऊर्फ लोहा सिंह, सुरेश चंद्रवंशी, विकास चंद्रवंशी, जितेंद्र चंद्रवंशी, राकेश आर्या, रवि राज चंद्रवंशी, दिनेश चंद्रवंशी, राहुल चंद्रवंशी, कुंदन चंद्रवंशी, समीर चंद्रवंशी,गौतम चन्द्रवंशी, गौरव गगन आदि थे। बगोदर के धरगुल्ली में चंद्रवंशी समाज ने जरासंध जयंती मनाई। मौके पर सुरेन्द्र प्रसाद, संतोष कुमार चंद्रवंशी, रणधीर चंद्रवंशी, सतीश चंद्रवंशी, सोनू चंद्रवंशी, राजकुमार चन्द्रवंशी, हेमा देवी, संतोषी देवी आदि थे। गावां में भी जरासंध की जयंती मनाई गई। गावां में भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ कलश यात्रा से हुआ। कलश यात्रा में 201 महिलाओं ने भाग लिया। कलश यात्रा में शामिल लोग सकरी नदी पहुंचे जहां से जल भरकर उसे जरासंध महाराज की प्रतिमा के समक्ष स्थापित किया गया। मौके पर संतोष चंद्रवंशी ने समाज के बच्चों के बीच मौखिक सामन्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को पुरस्कृत किया। मौके पर कन्हैय राम, रंजीत राम, जितेंद्र राम, पवन कुमार, रोहित कुमार, मुकेश कुमार, जयप्रकाश राम, राजेश राम, सुरेश राम, संतोष राम आदि थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।