Move to Jagran APP

Jharkhand Election: गिरिडीह में मतदान के दौरान पीठासीन पदाधिकारी पर एक्शन, लगा गंभीर आरोप; अब खतरे में पड़ी नौकरी!

Jharkhand Election गिरीडीह में एक पीठासीन पदाधिकारी पर बड़ा एक्शन हुआ है। पीठासीन पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगे हैं। दरअसल ईवीएम की ताकझांक करने और मतदाताओं के बीच भटकने को लेकर पीठासीन पदाधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वीडियो वायरल होने के बाद पीठासीन अधिकारी पर एक्शन हुआ है। अब इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 20 Nov 2024 08:29 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, अहिल्यापुर (गिरिडीह)। ताराटांड़ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कु्ंडलवादाह पूर्वी भाग (बूथ नंबर 338) में पदस्थापित पीठासीन पदाधिकारी प्रमोद कुमार पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर गांडेय बीडीओ निशात अंजुम ने बुधवार को प्राथमिकी कराई है। यह केस प्रसारित वीडियो क्लिप के आधार पर हुई।

उन पर मतदान के दौरान ताकझांक और मतदाता के आसपास टहलने का आरोप लगा है। गांडेय बीडीओ निशात अंजुम ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। इसमें पीठासीन अधिकारी मतदान के दौरान ईवीएम की ताकझांक कर रहे थे।

इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और उस अधिकारी को हटाकर गिरिडीह भेज दिया। उनके स्थान पर ओमकारनाथ को बूथ संख्या 338 की जिम्मेदारी सौंपी गई।

उस केंद्र पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिरंजीवी ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्रमोद कुमार पर मामला दर्ज हुआ है। छानबीन जारी है।

नियंत्रण कक्ष से पल-पल लेते रहे जायजा, मामूली रूप से मिली शिकायत

विधानसभा चुनाव पर नजर रखने को लेकर गिरिडीह में अलग-अलग नियंत्रण कक्षों से चुनाव प्रक्रिया पर पैनी नजर रखी गई। इस क्रम में कभी मामूली शिकायतों के लिए काल आया तो कभी सब कुछ शांतिपूर्ण माहौल में होने की जानकारी मिली।

कहीं से मामूली झड़प की सूचना मिली तो कहीं वोटिंग धीरे करवाने की शिकायत भी पदाधिकारियों के पास आती रही और इन शिकायतों काे गंभीरता से लेते हुए पल भर में अधिकारियों की ओर से निबटारा भी होते गया। परिणामस्वरूप शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली गई।

पपरवाटांड़ समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बने नियंत्रण कक्ष से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार, उपविकास आयुक्त स्मृता कुमारी, सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते समेत अन्य पदाधिकारी बूथों का पल-पल जनकारी ले रहे थे।

कंट्रोल रूम से सीधे निगहबानी को लेकर वेब कास्टिंग की व्यवस्था बूथ पर की गई थी जिसका सीधा प्रसारण कंट्रोल रूम में देखा जा रहा था। नियंत्रण कक्षों से बूथों पर लगे वेब कैमरे की टेलीकास्ट को लाइव देखते हुए पूरे चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखी गई।

इस क्रम में गिरिडीह सदर विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर स्थित हनी होली ट्रिनिटी स्कूल स्थित बूथ पर बोगस मतदान को लेकर दो पक्षाें के बीच जमकर बवाल हुआ और दोनों पक्षाें में धक्का मुक्की भी हुई। इसकी शिकायत मिलते ही कंट्रोल रूम से त्वरित कार्रवाई करते हुए इसे नियंत्रित कर भीड़ को तितर बितर किया गया।

वहीं सिहोडीह बूथ पर बेवजह आने-जाने को लेकर मामूली विवाद हुआ तो बनियाडीह बूथ पर भी हल्का विवाद हुआ जिसे आपस में ही सलटा लिया गया।

वहीं पुरनानगर बूथ पर धीमी वोटिंग कराने तो पालमो में एक साथ मतदानकर्मियों के भोजन करने चले जाने से मतदान कार्य रूके रहने की भी शिकायत की गई, जिन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सुचारू कराया गया। 

अलग-अलग बना था नियंत्रण कक्ष

विधान सभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए समाहरणालय में ही अलग-अलग स्थानों पर चार नियंत्रण कक्ष बने थे।

इसमें गिरिडीह व गांडेय विधानसभा के लिए उपायुक्त क सभाकक्ष में, जमुआ व डमरी विधानसभा के लिए योजना शाखा कक्ष में, धनवार विधानसभा के लिए पुराना चुनावी कक्ष में जबकि बगोदर विधानसभा के लिए अपर समाहर्ता कार्यालय के बगल स्थित कक्ष में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया था।

यह भी पढ़ें-

Jharkhand Exit Poll के बाद BJP में बढ़ी चहल-पहल, बाबूलाल का आया रिएक्शन; शिवराज ने भी नेताओं को दे दिया नया टास्क

Jharkhand Exit Poll: हो गया 'खेल'! इस एग्जिट पोल में बन रही हेमंत सोरेन की सरकार, BJP को झटका

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।