Jharkhand Bridge Collapse: बिहार के बाद झारखंड में धड़ाम हुआ निर्माणाधीन पुल, पानी में बहा गार्डर; पिलर भी धंसे
Jharkhand Bridge Collapse एक तरफ बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा इधर झारखंड से भी एक ऐसी ही खबर आ रही है। झारखंड के गिरिडीह में साढ़े पांच करोड़ की लागत से बन रहा पुल ध्वस्त हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक निर्माणाधीन पुल पानी के तेज को झेल नहीं पाया और उसके पिलर धंसने लगे जिससे गार्डर बह गया।
संवाद सूत्र, देवरी (गिरिडीह)। Giridih Bridge Collapse : बिहार में पिछले नौ दिनों में अलग-अलग जगह एक-एक कर पांच पुलों के ढह जाने की घटनाओं (Bihar Bridge Collapse) के बीच शनिवार रात झारखंड (Jharkhand Bridge Collapse) के गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड स्थित भेलवाघाटी में साढ़े पांच करोड़ की लागत से बन रहा पुल पहली बारिश में ही गिर गया।यह पुल (Giridih Bridge Collapse) फतेहपुर मोड़ से बोंगी बिहार सीमा वाया भेलवाघाटी मुख्य मार्ग पर अरगा नदी के ऊपर बन रहा था। शनिवार शाम को लगातार तीन घंटे तक हुई बारिश में नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण पुल क्षतिग्रस्त हुआ। बारिश के बीच पुल का गार्डर पानी में बह गया। वहीं पिलर भी टेढ़ा होकर झुक गया।
ग्रामीण घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाते हुए पुल को नए सिरे से बनवाने की मांग कर रहे हैं। भेलवाघाटी थाना क्षेत्र डुमरीटोला व कारीपहरी गांव के बीच अरगा नदी पर पुल गिरिडीह पथ प्रमंडल की देखरेख में बन रहा है।
2019 में किया गया था पुल का शिलान्यास
ओम नमः शिवाय कंस्ट्रक्शन कंपनी को भेलवाघाटी पथ की लंबाई 15.810 किलोमीटर के साथ पुल निर्माण का जिम्मा मिला है। पुल की चौड़ाई 12 मीटर व लंबाई 86 मीटर है।कार्य का शिलान्यास वर्ष 2019-20 में किया गया था। पुल निर्माण की लागत 5.50 करोड़ बताई गई। साथ ही 47 करोड़ से सड़क बनाई जाएगी। हालांकि, विभागीय अधिकारी स्पष्ट रूप से कुछ बता नहीं पा रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।