Jharkhand: 3 गाड़ियों में ठूंसकर 110 गाय-बैल ले जा रहे थे क्रूर तस्कर, दम घुटने से 32 बेजुबानों की चली गई जान
Jharkhand Crime News झारखंड के रास्ते गोवंशियों की तस्करी कर बंगाल और बांग्लादेश तक भेजा जा रहा है। शुक्रवार को गिरिडीह में जीटी रोड पर निमियाघाट थाना क्षेत्र के तूरी टोला के समीप गिरिडीह पुलिस ने गोवंशियों से लदे तीन वाहन पकड़े। इनमें इतनी बेदर्दी से गाय व बैल ठूंस कर भरे गए थे कि 32 गोवंशियों की मौत हो गई।
By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sat, 02 Dec 2023 02:10 AM (IST)
संवाद सूत्र, डुमरी (गिरिडीह)। झारखंड के रास्ते गोवंशियों की तस्करी कर बंगाल और बांग्लादेश तक भेजा जा रहा है। शुक्रवार को गिरिडीह में जीटी रोड पर निमियाघाट थाना क्षेत्र के तूरी टोला के समीप गिरिडीह पुलिस ने गोवंशियों से लदे तीन वाहन पकड़े। इनमें इतनी बेदर्दी से गाय व बैल ठूंस कर भरे गए थे कि 32 गोवंशियों की मौत हो गई।
दो कंटेनर व एक पिकअप वैन में 110 गोवंशियों को लादकर बिहार से शेरघाटी होकर बंगाल के कोलकाता ले जाया जा रहा था। दो चालकों समेत नौ तस्करों को भी पुलिस ने दबोचा है।
मधुबन गोशाला भेजे गए जीवित गोवंश
एक कंटेनर में लदे 50 गोवंशी जीवित मिले, जबकि दूसरे पर लादे गए 43 गोवंशियों में से 24 की जान चली गई थी। पिकअप वैन में भी 17 गोवंशी लादे गए थे, इनमें आठ की मौत हो चुकी थी। जीवित 78 गोवंशियों को पुलिस ने मधुबन गोशाला भेजा है।हिल भी नहीं पा रहे थे गोवंश
पशुओं को वाहनों के भीतर इतनी क्रूरता से एक के बाद एक बांधा गया था कि ये हिल भी नहीं पा रहे थे और उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी।
पुलिस ने पीछा किया तो पलट गई पिकअप वैन, फिर सभी गाड़ियां पकड़ी गईं पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस रास्ते से गोवंशियों को कंटेनर पर लादकर कोलकाता ले जाया जा रहा है।
पुलिस को देख तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने लगे तस्कर
इसके बाद एसपी ने डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार, डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार की टीम बनाई।
कुलगो टोल प्लाजा के पास वाहनों की जांच के क्रम में पुलिस को देख कंटेनर व पिकअप वैन को तेजी गति से भगाने लगे। पुलिस ने तीनों वाहनों का पीछा किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।