Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jharkhand News: गिरिडीह में पिकअप वैन और ट्रक की भीषण टक्कर, 3 लोगों की मौत; आधा दर्जन घायल

    Updated: Fri, 26 Sep 2025 02:45 PM (IST)

    गिरिडीह के ताराटांड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक भयानक सड़क हादसा हुआ। ट्रक और पिकअप की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल भी हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकाें के स्वजन से जानकारी लेने व घायलों का हाल जानने सदर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव ताराटांड़ थाना प्रभारी के साथ सदर अस्पताल पहुंचे।

    Hero Image
    गिरिडीह में पिकअप वैन और ट्रक की भीषण टक्कर, 3 लोगों की मौत; आधा दर्जन घायल

    जागरण संवाददाता, गिरिडीह। गिरिडीह-टुंडी रोड में ताराटांड़ थाना क्षेत्र के पंडरी के पहले बड़कीटांड़ के पास ट्रक व सवारी वाहन के बीच सीधी टक्कर में तीन लोगों की जान चली गई। वहीं ट्रक चालक समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों में ताराटांड़ थाना क्षेत्र के रानीटांड़ गांव निवासी करीब 38 वर्षीय कमल भेक्ता, करीब 48 वर्षीय जगदीश भोक्ता व करीब 45 वर्षीय नंद किशोर भेक्ता शामिल हैं।

    घायलों में ट्रक चालक धनबाद के चिरकुंडा निवासी करीब 29 वर्षीय संजीत साव के अलावा देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र के फुलकरी गांव निवासी करीब 31 वर्षीय राजेंद्र पुजहर, ताराटांड़ के रानीटांड़ गांव निवासी करीब 40 वर्षीय रामू भोक्ता, 35 वर्षीय भगलू भोक्ता, 28 वर्षीय किशुन भोक्ता व 35 वर्षीय रामदेव भोक्ता के अलावा मामूली रूप से चोटिल हुए कुछ अन्य लोग शामिल हैं।

    सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया, जबकि पुलिस की ओर से आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए स्वजन को सौंप दिया गया।

    घायल ट्रक चालक संजीत ने बताया कि काफी तेज रफ्तार से सवारी वाहन सामने से आ रहा था और देखते ही देखते टर्निंग में सीधे ट्रक में टक्कर मारकर पलट गया। उसे बचाने के क्रम में टक्कर लगने के बाद चंद कदम आगे बाईं ओर ट्रक भी पलट गया। सवारी वाहन गिरिडीह से 16 यात्रियों को लेकर ताराटांड़ की ओर जा रहा था तथा ट्रक कोलकाता से सामान लेकर गिरिडीह आ रहा था। सवारी वाहन में बैठे यात्री लातेहार से मजदूरी कर घर लौट रहे थे। इसी क्रम में दोनों वाहनों के अनियंत्रित होने से इतना बड़ा हादसा हो गया जिसमें तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक व घायल सभी एक ही गांव के थे और रिश्तेदार थे।

    घटना की जानकारी मिलने के बाद झामुमो नेता फरदीन अहमद भी सदर अस्पताल पहुंचे और मरीजों का हाल जाना व मृतकाें के स्वजन को हिम्मत बंधाई।

    एसडीपीओ व सिविल सर्जन ने जाना घायलों का हाल:

    घटना की जानकारी मिलते ही मृतकाें के स्वजन से जानकारी लेने व घायलों का हाल जानने सदर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव ताराटांड़ थाना प्रभारी के साथ सदर अस्पताल पहुंचे। यहां वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल जाना व घटना के बारे में पूछताछ की। साथ ही मृतकों के स्वजन से बातचीत करते हुए पोस्टमार्टम कराने में सहयोग दिया। वहीं, अस्पताल में भर्ती घायलों का हाल सिविल सर्जन डा. शेख मोहम्मद अब्दुल्लाह भी वार्ड में पहुंचकर मरीजों का हाल जाना व बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का भरोसा दिया।