पता नहीं कौन आ गया...? चंपई सोरेन को देख निराश हुए भाजपा समर्थक, बीच सभा में कुर्सी छोड़ लौटे घर
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन मंगलवार को गिरिडीह में अबुआ आवास के लाभुकों को स्वीकृति पत्र देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं की भी नींव रखी। हालांकि इस दौरान दूर-दराज से पहुंचे ग्रामीणों को यह तक नहीं पता रहा कि आखिर यहां आ कौन रहा है। यहां कोई पीएम मोदी को देखने की ख्वाहिश लिए पहुंचा तो किसी में हेमंत सोरेन को देखने की चाह थी।
यहां कार्यक्रम में आने के लिए गांव के एक व्यक्ति ने कहा था। वही गाड़ी बुक किया था। नास्ता भी दिया था। हेमंत सोरेन को देखने आए थे और देखकर जा रहे हैं। अबुआ आवास के बारे में सब बोल रहे थे- हेमंती देवी, बेंगाबाद।
पलामू से तीन बस में सवार होकर एक सौ से अधिक लोग पहुंचे हैं। यहां प्रधानमंत्री को देखने आए थे। लेकिन नहीं पता चला कि कौन आए थे। अब यहां से साथियों के साथ लौट जाएंगे- सोनामुनी मुर्मू, पलामू।
स्टेडियम में प्रोग्राम के लिए एक व्यक्ति के कहने पर पत्नी व बच्चे को लेकर आए थे। लेकिन यहां कुछ मिला नहीं। हेमंत सोरेन के आने क बारे में बोला था पता नहीं कोई दूसरे कौन आए हैं- रसिक मुर्मू, पीरटांड़।
अबुआ आवास मिलने के बारे में बोलकर लाया गया था। गांव का ही एक द्धयक्ति कई लोगों को लेकर आया था। कोई नेता आए हैं जिन्हें दूर से ही देखकर जा रहे हैं। कुछ मिला भी नहीं- मुन्नी देवी, गिरिडीह।