Move to Jagran APP

Kalpana Soren Nomination : झामुमो उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने भरा नामांकन, इस सीट पर उपचुनाव में उतरेंगी

Jharkhand By Election 2024 झारखंड में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी अब राजनीति के अखाड़े में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने सोमवार को विधिवत गांडेय विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इसके लिए वह गिरिडीह में जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंची थीं।

By Jagran News Edited By: Yogesh Sahu Updated: Mon, 29 Apr 2024 01:52 PM (IST)
Hero Image
Kalpana Soren : झामुमो उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने भरा नामांकन, इस सीट पर उपचुनाव में उतरेंगी
जागरण संवाददाता, गिरिडीह। Jharkhand By Election Latest News : झारखंड में गांडेय विधानसभा उपचुनाव (Jharkhand By Election 2024) के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren Nomination Photos) ने सोमवार को नामांकन भर दिया। कल्पना को झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) ने इस सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया गया है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को सुबह 11.55 बजे कल्पना सोरेन नामांकन के लिए गिरिडीह डीसी कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने गांडेय विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन भरा है। 

गिरिडीह डीसी कार्यालय में नामांकन पत्र सौंपने के दौरान जेएमएम प्रत्याशी कल्पना सोरेन के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम चंपई सोरेन व अलामगीर आलम मौजूद रहे।

गिरिडीह डीसी कार्यालय में कल्पना सोरेन।

सीएम सोरेन का किया इंतजार

बता दें कि कल्पना सोरेन नामांकन पत्र (Kalpana Soren Nomination Photos) भरने के लिए सुबह 11.55 बजे गिरिडीह जिला अधिकारी के दफ्तर पर पहुंची थीं।

इस दौरान उनके साथ गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू, रास सदस्य सरफराज अहमद, माले विधायक विनोद सिंह, आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, बेबी देवी भी मौजूद रहे।

वहीं, इस दौरान परिवहन मंत्री बसंत सोरेन और उनके साथ पूर्व सीएम के सलाहकार अभिषेक प्रसाद भी डीसी कार्यालय पहुंचे।

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी झामुमो उम्मीदवार कल्पना सोरेन के नामांकन दाखिल करने के मौके पर गिरिडीह डीसी कार्यालय पहुंचे।

इसके बाद दोपहर 12.44 बजे में सीएम चंपई सोरेन और पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर डीसी कार्यालय पहुंचे। इसके बाद कल्पना सोरेन ने अपना नामांकन पत्र भरकर दिया।

कल्पना सोरेन ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की, गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।

डीसी कार्यालय में नामांकन पत्र सौंपतीं कल्पना सोरेन।

यह भी पढ़ें

Hemant Soren : हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर ED को नोटिस, सुप्रीम कोर्ट में अब 6 मई को होगी सुनवाई

Lok Sabha Election 2024 : धनबाद लोकसभा सीट के लिए आज से नामांकन शुरू, प्रशासन चौकस; किया गया मॉक ड्रिल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।