Move to Jagran APP

Kalpana Soren Nomination: कल्पना सोरेन ने फिर किया नामांकन, इस सीट के लिए भरा पर्चा

Kalpana Soren Nomination लोकसभा चुनाव के साथ झारखंड में एक सीट के लिए उपचुनाव होना है। गांडेय सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर इंडी गठबंधन की ओर से कल्पना सोरेन को प्रत्याशी बनाया गया है। इस बीच हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना ने गांडेय उपचुनाव के लिए फिर से नामांकन दाखिल किया है। पहले भी नामांकन दाखिल कर चुकी हैं।

By Jagran News Edited By: Shashank Shekhar Updated: Wed, 01 May 2024 05:53 PM (IST)
Hero Image
Kalpana Soren Nomination: कल्पना सोरेन ने फिर किया नामांकन, इस सीट के लिए भरा पर्चा (फोटो- जागरण)
जागरण संवाददाता, गिरिडीह। Kalpana Soren Nomination गिरिडीह में गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने नामांकन किया।

कल्पना सोरेन गिरिडीह समाहरणालय में जिला आपूर्ति अधिकारी सह गांडेय के निर्वाची पदाधिकारी गुलाम समदानी के समक्ष दो सेट में नामांकन दाखिल किया है।

कल्पना सोरेने पहले भी दाखिल कर चुकी हैं नामांकन

इसके पहले भी वह दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल कर चुकी हैं। अभी तक गांडेय से कल्पना सोरेन के अलावा अवधेश कुमार सिंह और सईद आलम ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं, भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा गुरुवार को नामांकन करेंगे।

इधर, कोडरमा संसदीय क्षेत्र से बुधवार को आइएनडीआइए के उम्मीदवार माले नेता विनोद सिंह के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में झामुमो के बागी नेता सह पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने नामांकन दाखिल किया है।

क्या है नियम

निर्वाची पदाधिकारी गुलाम समदानी के अनुसार, हर प्रत्याशी अधिकतम चार सेट में नामांकन दाखिल कर सकता है। कल्पना ने इससे पहले 29 अप्रैल को दो सेट में नामांकन भरा था। संभवतः सेफ साइड के लिए बुधवार को एक बार फिर उन्होंने दो और सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।

ये भी पढ़ें- 

Jharkhand Politics: 'BJP आरक्षण खत्म करने का षड्यंत्र रच रही', चंपई सोरेन ने भाजपा पर साधा निशाना

Amit Shah Fake Video Case : जिसको जो मन में आ रहा कर रहा... दिल्‍ली पुलिस के नोटिस पर राजेश ठाकुर का आया बयान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।