Move to Jagran APP

Jharkhand By Election 2024 : हो गया फाइनल! कल्पना सोरेन इस दिन करेंगी नामांकन, CM चंपई सोरेन रहेंगे मौजूद

Kalpana Soren Nomination गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन के नामांकन को लेकर बुधवार को जिला कार्यालय में बैठक हुई। इसमें प्रत्याशी के नामांकन और इस मौके पर होने वाली मुख्यमंत्री की सभा को लेकर मंथन हुआ। इस दौरान कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान चुनाव जीतने से संबंधित कई टिप्स भी दिए गए।

By GYAN JYOTI Edited By: Shashank Shekhar Updated: Wed, 24 Apr 2024 09:01 PM (IST)
Hero Image
Jharkhand By Election 2024: हो गया फाइनल! कल्पना सोरेन इस दिन करेंगी नामांकन, CM चंपई सोरेन रहेंगे मौजूद (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, गिरिडीह। Kalpana Soren Nomination गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए इंडी गठबंधन की प्रत्याशी पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नामांकन को लेकर बुधवार को पार्टी के जिला कार्यालय में बैठक हुई। इसमें प्रत्याशी के नामांकन और इस मौके पर होने वाली सीएम चंपई सोरेन की सभा के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई। साथ ही चुनाव जीतने संबंधी कई टिप्स भी दिए गए। 

राज्यसभा सदस्य सरफराज अहमद ने बैठक में कार्यकर्ताओं को अपने पक्ष में अधिक से अधिक वोट कराने और चुनाव जीतने के कई टिप्स दिए। कहा कि जिन बूथों में अपने समर्थक हैं, वहां अधिक से अधिक वोट दिलाने का प्रयास करें। जहां हम कमजोर हैं, वहां भी पूरा जोर लगाना है, ताकि किसी भी बूथ में हम कमजोर न पड़ें।

न्होंने कार्यकर्ताओं को यह भी बताया कि किस रणनीति के तहत काम करना है। कहा कि आप सभी को जो रणनीति बताई जा रही है, उन्होंने भी कभी इसी रणनीति पर काम करके चुनाव जीता है। कहा कि बूथों पर कार्यकर्ताओं को पूरी तरह मुस्तैद रहना है। 

कल्पना सोरेन 29 अप्रैल को नामांकन करेंगी- झामुमो जिलाध्यक्ष

झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि कल्पना सोरेन आगामी 29 अप्रैल को नामांकन कराएंगी। इसके लिए वह 28 अप्रैल को हवाई मार्ग से गिरिडीह आएंगी। उनका रात्रि विश्राम गिरिडीह में होगा। उनके नामांकन में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी शामिल होंगे। सीएम 29 अप्रैल को हवाई मार्ग से गिरिडीह आएंगे। नामांकन के बाद पपरवाटांड़ फुटबाल मैदान में सीएम की सभा होगी।

बैठक में जिला सचिव महालाल सोरेन, अजीत कुमार पप्पू, शहनवाज अंसारी, दिलीप मंडल, बबली मरांडी सहित गांडेय, गिरिडीह और बेंगाबाद प्रखंड से काफी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- 

Ranchi Land Scam Case: जमीन घोटाले में एक और नया खुलासा! RIMS के पीछे भी एक बड़े प्लॉट की...

Bird Flu Virus : रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि, विभाग अलर्ट; इस इलाके में कई गतिविधियों पर लगी रोक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।