Jharkhand News: गिरिडीह में तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, गोवंश लदे 11 पिकअप वैन जब्त; पांच ड्राइवर को दबोचा
साल के आखिरी दिन पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर अहिल्यापुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में रविवार तड़के करीब तीन बजे दुलहडीह मोड़ पर वाहन जांच अभियान चलाकर मवेशी लदे 11 पिकअप वैन को पुलिस ने जब्त किया। इन सभी वाहनों में क्रूरतापूर्वक पशुओं को लाद कर तस्करी की जा रही थी।
By Jagran NewsEdited By: Shashank ShekharUpdated: Sun, 31 Dec 2023 09:27 PM (IST)
संवाद सूत्र, अहिल्यापुर (गिरिडीह)। वर्ष 2023 के अंतिम दिन मवेशी तस्करी के खिलाफ जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर अहिल्यापुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में रविवार तड़के करीब तीन बजे दुलहडीह मोड़ पर वाहन जांच अभियान चलाकर मवेशी लदे 11 पिकअप वैन को पुलिस ने जब्त किया।
इन सभी 11 वाहनों में क्रूरतापूर्वक पशुओं को लाद कर तस्करी की जा रही थी। जब्त वाहन समेत मुक्त कराए गए मवेशियों को अहिल्यापुर थाना परिसर लाया गया है। पकड़े गए वाहनों में कुल 73 गोवंशी लदे थे। इनमें 32 दुधारू गाएं और पांच बैल समेत 29 गायों के बछड़े भी थे। पुलिस ने बताया कि पशु चिकित्सक द्वारा जांच किए जाने के बाद सभी पशुओं को गोशाला भेज दिया जाएगा।
दो अलग-अलग प्राथमिकी करने का निर्देश
तस्करी के लिए ले जाए जा रहे गोवंशियों को पकड़े जाने के बाद रविवार को दिन में गिरिडीह पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा अहिल्यापुर थाना पहुंचे। यहां उन्होंने सभी गायों की स्थिति देखी। अहिल्यापुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह को निर्देश दिया कि दुधारू गायों को क्रूरतापूर्वक वाहनों में लोड कर ले जाने के मामले में अलग से एक प्राथमिकी करें। वहीं अन्य गोवंशियों की तस्करी की भी प्राथमिकी लिखें।इधर, पत्रकारों से बातचीत के क्रम में एसपी ने कहा कि अवैध रूप से गोवंशियों की तस्करी करने वाले लोग अब नए-नए तरीके ढूंढकर पशुओं को ले जाते हैं। उन्होंने बताया कि वाहनों में दो दुधारू गायों को आगे चेहरा कर खड़ा किया जाता है और उसी वाहन में पीछे ठूंसकर वैसे गोवंशियों को डाल दिया जाता है, जो दूध नहीं दे रहे। उन्होंने कहा कि इससे तस्कर यह साबित करना चाहते हैं कि दुधारू गायों को खरीदकर घरेलू इस्तेमाल के लिए ले जा रहे हैं।
पांच वाहन चालकों को पुलिस ने भेजा जेल
मामले में पुलिस ने पांच वाहन चालकों को भी गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य लोग पुलिस को देख वाहन छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए। ये बिहार के आरा, छपरा समेत अन्य इलाकों से पशुओं को धनबाद के रास्ते बंगाल ले जाने की फिराक में थे। हालांकि, पूछताछ के क्रम में पकड़े गए लोगों ने पुलिस को बताया कि सभी गायों और बछड़ों को धनबाद के सिंदरी और मैथन इलाके के खटाल ले जा रहे थे।थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए सभी लोग पेशेवर तस्कर हैं। मुक्त कराए गए सभी पशुओं की पशु चिकित्सक डॉ. शैलेश द्वारा जांच कर गोशाला भेजने की प्रकिया चल रही है। इधर, एसपी ने बताया कि जीटी रोड पर आर्थिक अपराध को रोकने के लिए तेज की गई गश्ती की वजह से तस्करों ने यह रास्ता चुना।उन्होंने कहा कि अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में चार महीने के भीतर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 152 गोवंशियों को मुक्त कराया गया है। वहीं, 17 वाहनों को जब्त करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
ये भी पढ़ें: JSSC Recruitment: नए साल पर झारखंड में निकली बंपर बहाली, 3024 पदों पर होगी भर्ती; जानें कब और कैसे होगा आवेदन
ये भी पढ़ें: नए साल में कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका! इस दिग्गज नेता के BJP में शामिल होने की अटकलें तेज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।ये भी पढ़ें: नए साल में कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका! इस दिग्गज नेता के BJP में शामिल होने की अटकलें तेज