Move to Jagran APP

जैन तीर्थस्थली पारसनाथ में तैनात किए गए होमगार्ड जवान, मांस-मदिरा का सेवन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

जैन तीर्थस्थली पारसनाथ व मधुबन क्षेत्र में सुरक्षा और विधि व्यवस्था की निगरानी समेत मांस-मदिरा पर पूर्णतया रोक लगाने को जिला प्रशासन की ओर से होमगार्ड की तैनाती की गई है। गुरुवार को 25 जवान तैनात किए गए।

By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Thu, 29 Dec 2022 11:06 PM (IST)
Hero Image
मधुबन, पारसनाथ में 25 होमगार्ड तैनात किए गए।
गिरीडीह, जागरण संवाददाता : जैन तीर्थस्थली पारसनाथ व मधुबन क्षेत्र में सुरक्षा और विधि व्यवस्था की निगरानी समेत मांस-मदिरा पर पूर्णतया रोक लगाने को जिला प्रशासन की ओर से होमगार्ड की तैनाती की गई है। गुरुवार को 25 जवान तैनात किए गए।

होमगार्ड जवान पारसनाथ और मधुबन में आने वाले लोगों पर पैनी नजर रख रहे हैं। मांस और मदिरा लाने व सेवन करने वालों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश हैं। डीडी नमन प्रियेश लकड़ा ने दो दिन पहले तैनाती का निर्देश दिया था। होमगार्ड जवानों को डुमरी अनुमंडल पदाधिकारी व अंचलाधिकारी की ओर से निर्देश जारी किया गया है।

गौरतलब है कि पारसनाथ क्षेत्र में मांस-मदिरा के सेवन की शिकायत पर निगरानी को लेकर होमगार्ड जवानों का प्रतिनियोजन किया गया है। डीएसपी वन संजय कुमार राणा ने बताया कि पारसनाथ में 25 होमगार्ड जवानों को तैनात किया गया है। इसकी मानिटरिंग स्वयं एसडीएम व सीओ की ओर से किया जाएगा ताकि किसी प्रकार की विधि व्यवस्था में कोई दिक्कत न हो सके।

यह भी पढ़ें: Jharkhand: भाजपा के चार्जशीट पर झामुमो का पलटवार, एक आदिवासी का मुख्यमंत्री बने रहना पचा नहीं पा रहा विपक्ष

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।