खुशखबरी! झारखंड के इस जिले में बनेगी करोड़ों की लागत से सड़क, बदल जाएगी 20 गांवों की सूरत
Jharkhand News झारखंड के गिरिहीड में सरिया प्रखंड क्षेत्र की खेसकरी-गोविंदपुर सड़क का निर्माण तीन करोड़ 60 लाख की लागत से किया जाएगा। इसका शिलान्यास मंगलवार को बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि इस सड़क की लंबाई लगभग साढ़े चार किलोमीटर है। यह मुख्यमंत्री सड़क योजना से बनेगी।
संवाद सहयोगी, सरिया (गिरिडीह)। झारखंड के गिरिहीड में सरिया प्रखंड क्षेत्र की खेसकरी-गोविंदपुर सड़क का निर्माण तीन करोड़ 60 लाख की लागत से किया जाएगा। इसका शिलान्यास मंगलवार को बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि इस सड़क की लंबाई लगभग साढ़े चार किलोमीटर है। यह मुख्यमंत्री सड़क योजना से बनेगी। इसके बन जाने से खेसकरी, मोकामो, कैलाटांड़, कारीपहरी समेत आधे दर्जन से अधिक गांव सीधे अपनी नजदीक के रेलवे स्टेशन चिचाकी से जुड जाएंगे। साथ ही चिरुवां शरीफ जानेवालों को भी एक वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा।
क्षेत्र की विकास हमारी पहली प्राथमिकता- विधायक
उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र की विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। इलाके में सड़क, पुल, पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल आदि के क्षेत्र में हमने विकास कार्यों को गति दी है। पश्चिमी जोन के कोयरीडीह, पुरनीडीह, मोकामो, कैलाटांड़ समेत आधे दर्जन पंचायतों के 20 से अधिक गांव के बच्चों को इंटर की पढ़ाई के लिए 10-12 किलोमीटर दूर सरिया, बगोदर जाना पडता है, लेकिन हम प्रयासरत हैं।शीघ्र ही इस क्षेत्र में 2 का स्कूल होगा और पढ़ाई शुरू करवाई जायेगी। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य लालमणि यादव, पूर्व जिप सदस्य मनोज पांडेय, मुखिया बेबी देवी, पंकज महतो, मनोज गुप्ता, बगोदर उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, पंसस बसंती देवी आदि उपस्थित थे।ये भी पढ़ें: शादी समारोह में व्यस्त थे घरवाले, किसी को नहीं था अंदाजा; अचानक आ गई पुलिस, फिर जो हुआ...
ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng Ranchi Test: 'आदिवासियों की जमीन पर नहीं होने दें क्रिकेट' गुरपतवंत सिंह पन्नू ने माओवादियों से की अपील
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।