गिरिडीह में CSC संचालक से लूट का खुलासा, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार; कोई ATM में किया रेकी तो किसी ने...
गिरिडीह में सीएससी संचालक के लूट के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस दौरान मौके से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि इन लोगों के पास से लूट के कई सामान भी मिले हैं। इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बुधवार को अपने कार्यालय से दी।
जागरण संवाददाता, गिरिडीह। गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में हुई लूट मामले का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के सबरभंगा गांव निवासी नितेश कुमार सिंह, शमसुद्दीन अंसारी, सुजीत कुमार सिंह व पंडरिया गांव निवासी मो. शबा शामिल हैं।
पुलिस ने अपराधियों से लूट में इस्तेमाल की गई बाइक, 33 सौ रुपये कैश के अलावा शिकायतकर्ता से लूटे गए सामान बरामद किया है।
मामले में पुलिस अधीक्षक ने क्या कुछ कहा
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता के क्रम में बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में जानकारी दी। बताया कि अहिल्यापुर के कोरियाबाद गांव निवासी मो. ताहिर अंसारी 16 नवंबर को एटीएम से पैसा निकाल घर जा रहा था।इस दौरान बंगाली मोड़ के पास दो बाइक सवार अज्ञात अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। मामले में पीड़ित ने थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने शक व मानवीय सूत्रों के आधार पर दो लोगों को दबोचा।
पूछताछ के दौरान लूटपाट की बात स्वीकार की। इसके बाद दोनों की निशानदेही पर एटीएम के पास व रास्ते में रेकी करने वाले दोनों अन्य अपराधियों को दबोच लिया गया। एसपी ने कहा कि जो अपराध का रास्ता नहीं छोड़ सकते, उन्हें किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा। प्रेस वार्ता में इंस्पेक्टर व थानेदार भी मौजूद थे। इसके बाद चारों आरोपितों को चिकित्सीय जांच कराते हुए न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।
इन सामानों की हुई बरामदगी
लूट की घटना में शामिल अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने कई सामान को बरामद किया है। इसमें भुक्तभोगी का दो एंड्रायड मोबाइल, यूनियन बैंक के दो डेबिट कार्ड, एसबीआई का ग्लोबल प्रिपेड कार्ड, बीओआइ का डेबिट कार्ड तथा घटना में उपयोग की गई अपराधियों की बाइक तथा अपराधी ताहिर का पैन व वोटर कार्ड शामिल है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।